स्पोर्ट्स/फिल्मी

भारत-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज पर PCB के दावों को BCCI ने किया खारिज, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट | We aren’t ready for any kind of bilateral series with Pakistan BCCI source

बीसीसीआई (BCCI) ने कहा कि, ‘हमारा भविष्य में या आने वाले दिनों में इस तरह की किसी सीरीज का आयोजन करने का कोई प्लान नहीं है। हम पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज के लिए तैयार नहीं हैं।’

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News
india vs pakistan test series


India
vs
Pakistan
Test
Series:

भारत
और
पाकिस्तान
के
बीच
टेस्ट
सीरीज
कहां
खेली
जाएंगी
इसको
लेकर
चल
रही
तमाम
अकटलों
के
बीच
भारतीय
क्रिकेट
कंट्रोल
बोर्ड
(BCCI)
ने
बड़ा
बयान
जारी
कर
दिया
है।
बीसीसीआई
ने
अपना
बयान
ऐसे
समय
में
जारी
किया
है,
जब
बुधवार
को
पीसीबी
अध्यक्ष
नजम
सेठी
की
ओर
से
कहा
गया
कि
भारत
और
पाकिस्तान
न्यूट्रल
वेन्यू
पर
टेस्ट
सीरीज
खेल
सकते
हैं।

भारतीय
क्रिकेट
कंट्रोल
बोर्ड
ने
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
(PCB)
के
दावों
को
सिरे
से
खारिज
कर
दिया
है।
बीसीआई
ने
स्पष्ट
कर
दिया
है
कि
उनकी
ऐसी
कोई
योजना
नहीं
है।
एएनआई
के
मुताबिक,
बीसीसीआई
सूत्र
ने
कहा
कि,
‘हमारा
भविष्य
में
या
आने
वाले
दिनों
में
इस
तरह
की
किसी
सीरीज
का
आयोजन
करने
का
कोई
प्लान
नहीं
है।
हम
पाकिस्तान
के
साथ
किसी
भी
तरह
की
द्विपक्षीय
सीरीज
के
लिए
तैयार
नहीं
हैं।’

दरअसल,
पाकिस्तान
मीडिया
ने
आज
खबर
दी
कि
पीसीबी
अध्यक्ष
नजम
सेठी
(Najam
Sethi)
ने
न्यूट्रल
वेन्यू
पर
संभावित
पाकिस्तान-भारत
टेस्ट
सीरीज
(India
vs
Pakistan
Test
Series)
को
हरी
झंडी
दे
दी
है,
लेकिन
बीसीसीआई
ने
इस
तरह
की
सभी
संभावनाओं
को
खारिज
कर
दिया
है।
दोनों
देशों
के
बीच
आखिरी
टेस्ट
सीरीज
साल
2007
में
खेली
गई
थी।

ये भी पढ़ें-Asia Cup 2023: पाकिस्तान की जिद के कारण कैंसिल होगा एशिया कप? BCCI ने बनाया टूर्नामेंट का नया प्लानये
भी
पढ़ें-Asia
Cup
2023:
पाकिस्तान
की
जिद
के
कारण
कैंसिल
होगा
एशिया
कप?
BCCI
ने
बनाया
टूर्नामेंट
का
नया
प्लान

वहीं
दूसरी
ओर
भारत
और
पाकिस्तान
के
बीच
वनडे
वर्ल्ड
कप
2023
(ODI
World
Cup
2023)
के
दौरान
मैच
कहां
खेले
जाएंगे
इसको
लेकर
चल
रही
तमाम
अकटलों
के
बीच
अब
तक
कोई
बात
बनती
नहीं
दिख
रही
है।
इस
मामले
में
पहले
एक
खबर
मिली
थी
कि
भारत
में
इस
साल
के
आखिर
में
होने
वाले
विश्व
कप
में
पाकिस्तान
की
टीम
चेन्नई
और
कोलकाता
में
अपने
ज्यादातर
मैच
खेल
सकती
है।
हालांकि,
बाद
में
इसकी
भी
कोई
पुष्टि
नहीं
हो
सकी।

English summary

We aren’t ready for any kind of bilateral series with Pakistan BCCI source




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!