The bike of three cousins of Satwas collided with the stopper | सतवास के तीन चचेरे भाइयों की बाइक स्टॉपर से टकराई: सामने से आ रहे वाहन की तेज रोशनी से हुआ हादसा, एक को भोपाल रेफर किया – Harda News

हरदा से सतवास की ओर जा रहे तीन चचेरे भाइयों की बाइक देर रात सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे भोपाल रेफर किया गया है, जबकि दो अन्य का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
.
घटना बीती रात की है, जब देवास जिले की सतवास तहसील के भेरुपूरा निवासी रोहित पर्ते (36), महेंद्र इवने (35) और प्रवीण मर्सकोले (20) पानी की मोटर के खराब इंजन का सामान लेने हरदा आए थे। वापसी में रात करीब 9 बजे तलाई टप्पर और हंडिया के बीच हाईवे पर सामने से आ रहे वाहन की तेज रोशनी के कारण उनकी बाइक स्टॉपर से टकरा गई।
बीच में बैठे शख्स को आई गंभीर चोट हादसे में बाइक पर बीच में बैठे प्रवीण मर्सकोले को सिर में गंभीर चोट लगी और वह बेहोश हो गया। राहगीरों की मदद से तीनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्रवीण की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। रोहित और महेंद्र का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
Source link