मध्यप्रदेश

Mp News:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान, कहा- जनवरी तक अयोध्या एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार – Mp News: Union Minister Jyotiraditya Scindia Said That Ayodhya Airport Will Be Completely Ready By January


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अयोध्या के एयरपोर्ट का निरीक्षण हम लोग कर रहे हैं। योगी जी और हम दोनों साथ में निरीक्षण करेंगे और हमारा टारगेट है कि इस महीने में अयोध्या का एयरपोर्ट पूर्ण रूप से तैयार हो जाए। उसी के बाद ग्वालियर प्रस्थान करके ग्वालियर एयरपोर्ट का भी निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले डेढ़ माह में देश में करीब 8 एयरपोर्ट हम तैयार कर रहे हैं, जिसमें ग्वालियर, जबलपुर, अयोध्या, पुणे, कोल्हापुर और तिरुचिपल्ली है। इसके साथ ही आठ हवाई अड्डे और टर्मिनल्स हमारे तैयार हो जाएंगे और उन्हें स्वयं प्रधानमंत्री जी देश को समर्पित करेंगे।

एमपी में बनने जा रही बीजेपी की सरकार: सिंधिया

वहीं ग्वालियर में 2 दिन से लगातार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रवास को लेकर उन्होंने कहा बहुत ही ऊर्जा देने वाला प्रवास था। कल पूरे दिन सह परिवार ग्वालियर में उपस्थित थे और हम लोगों की चर्चा भी हुई। मां पीतांबरा का दर्शन भी उन्होंने किया, साथ ही धूमावती मैया का भी दर्शन किया और आज दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि कल की काउंटिंग में भगवान का आशीर्वाद मिलेगा। साथ ही प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा, गृहमंत्री जी का निर्देशन और अध्यक्ष जी का साथ के साथ ही मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत में सरकार बनने जा रही है। 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!