मध्यप्रदेश
Om: Adorn Lord Mahakal by offering garland of Chandra Tripund and dry fruits. | ॐ चंद्र त्रिपुण्ड और ड्रायफ्रूट की माला अर्पित कर भगवान महाकाल का श्रृंगार

6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को तड़के भस्म आरती के दौरान चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पण्डे पुजारी ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक और दूध,दही, घी,शक़्कर फलों के रस से बने पंचामृत पूजन किया। इसके बाद प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के बाद ॐ चंद्र त्रिपुण्ड और ड्रायफ्रूट की माला अर्पित कर भगवान महाकाल का श्रृंगार किया गया।

श्रृंगार पूरा होने के बाद ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढांककर
Source link