मध्यप्रदेश
Annakoot Mahotsav of Sahastra Aadichya Samaj today | सहस्त्र आैदीच्य समाज का अन्नकूट महोत्सव आज

उज्जैन8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उज्जैन | शनिवार शाम 6 बजे से गोविंद माधव जयंती के उपलक्ष्य में औदीच्य समाज धर्मशाला, अब्दालपुरा में अन्नकूट का आयोजन किया जाएगा। औदीच्य समाज वरिष्ठ जन समिति के अध्यक्ष महेश ज्ञानी, औदीच्य युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष पंकज जोशी एवं महिला समिति उज्जैन की अध्यक्षा श्लेषा व्यास सहित सभी सदस्यों ने सभी समाजजनों को परिवार सहित इस उत्सव में शामिल होकर अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण कर इष्टदेव गोविंद माधव का आशीर्वाद लेने का आग्रह किया है। जानकारी संयोजक महेश व्यास ने दी।
Source link