Mp Exit Poll Results:एग्जिट पोल पर राजनीति, कमलनाथ बोले- देश विजन से चलता है टेलिविजन से नहीं, Cm ने कहा.. – Mp Exit Poll Results: Politics On Exit Poll In Madhya Pradesh, Kamal Nath And Shivraj Said These Things

एमपी विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे, लेकिन गुरुवार को सामने आए एग्जिट पोल ने कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल बना दिया है। नतीजों से पहले आए इन टेंपरेरी परिणामों पर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। भाजपा इन एग्जिट पोल से खासी उत्साहित नजर आ रही है और एग्जिट पोल में दिखाए जा रहे नतीजों के लिए अपनी योजनाओं, पीएम नरेंद्र मोदी और कार्यकताओं की मेहनत को श्रेय दे रही है, जबकि कांग्रेस एग्जिट पोल को ध्यान भटकाने का षड्यंत्र बता रही है। कांग्रेस का कहना है कि उन्हें इन नंबरों पर विश्वास नहीं। देश विजन से चलता है टेलीविजन से नहीं। कांग्रेस का दावा है कि उनकी सरकार बन रही है।
एग्जिट पोल जनभावनाएं हैं : शिवराज
सीएम शिवराज ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था मध्यप्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं है। भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी। प्रधानमंत्री का नेतृत्व, अमित शाह की रणनीति, नड्डा का मार्गदर्शन, कार्यकर्ताओं का परिश्रम और हमारी अनेकों योजनाएं और विकास की वजह से हम जीतेंगे। एग्जिट पोल जनभावनाएं हैं, बीजेपी भारी बहुमतों से जीतेगी। लाडली बहना ने सारे कांटे निकाल दिए, कोई कांटा बचा नहीं, जहां भी प्रचार में जाते थे, बहनों की भारी भीड़ ने हर जगह समर्थन दिया, लाडली बहनों ने चुनाव में चमत्कार किया है।
एक्जिट पोल ध्यान भटकाने के लिए है : कमलनाथ
कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं। आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है। 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी। मैंने हमेशा आपसे कहा है कि देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं। बहुत से एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई दी है जबकि कुछ एग्जिट पोल अन्य तरह की बात कर रहे हैं। आपको इस सबसे अपना ध्यान भटकने नहीं देना है। अर्जुन की तरह आपको निगाहें सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखनी है। आपको अपना पूरा ध्यान मतगणना के दिन पर लगाना है और यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस को मिला एक-एक वोट सही से गिना जाए और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बने।
एक्जिट पोल के नतीजे डायवर्स : दिग्विजय सिंह
एग्जिट पोल के नतीजे इतने डायवर्स हैं कि उसमें कुछ कह नहीं सकते, इतना मैं कह सकता हूं कि इस चुनाव में मध्यप्रदेश के अंदर 130 सीटों से ज्यादा कांग्रेस पार्टी को मिलेगी। स्पष्ट बहुमत मिलेगा। लोगों में एक भावना थी बदलाव की। और बदलाव का वोट मिलेगा, जनता चुनाव लड़ी है। कांग्रेस का छोटा कार्यकर्ता चुनाव लड़ा है। लोग ऊब चुके हैं, शिवराज सिंह चौहान उनके झूठे वादों से और भारतीय जनता पार्टी के दुष्कर्मों से भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से।
एमपी के मन मोदी : प्रह्लाद पटेल
मध्यप्रदेश में 2003 के परिणाम 2023 में दोहराते हुए दिखते हैं, इसके पीछे विकास के मॉडल के तीन स्तंभ गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण और आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य देना है। मोदी जी का मॉडल विकास और विरासत का मॉडल है। इससे साफ है कि मोदी के मन में एमपी है और एमपी के मन में मोदी हैं।
एक ही सिक्के के दो पहलू, मैं इन पर भरोसा नहीं करती: उमा भारती
उमा भारती ने दावा किया, ‘वे भविष्यवाणी करते हैं कि एक पार्टी 112 से 130 सीटें (मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से) के बीच जीतेगी। अब, अगर उस पार्टी को 112 सीटें मिलती हैं और चुनाव हार जाती है, तो एग्जिट पोल करने वालों का दावा है कि वे सही साबित हुए हैं, लेकिन अगर उस पार्टी को 120 सीटें मिलती हैं और वह जीतती है, तो एग्जिट पोल का दावा है कि उनकी भविष्यवाणी सही थी.’उन्होंने कहा, ‘इसलिए एग्जिट पोल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, मैं उन पर भरोसा नहीं करती। उन्होंने कहा, ‘नवंबर 2020 में बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनने के बारे में एग्जिट पोल की भविष्यवाणी गलत साबित हुई थी।
नया सवेरा होगा : जीतू पटवारी
आशा और उम्मीद की सरकार, आ रही कांग्रेस सरकार !! मध्यप्रदेश में 3 दिसंबर को नया सवेरा होने जा रहा है, हमें विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। मतगणना में हम सभी सत्तापक्ष के षड्यंत्र से सतर्क रहे। जीत हमारी होगी।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
एग्जिट पोल को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ये एग्जिट पोल है या प्रीपेड पोल है। कुछ मीडिया घरानों को मैनेज करके मध्यप्रदेश के अधिकारियों को दिग्भ्रमित करना और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आत्मविश्वास को तोड़ने का काम भाजपा कर रही है। कल एक्जिट पोल का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उस संस्था के प्रमुख लोग ही एग्जिट पोल पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। फिर उस एग्जिट पोल को सही कैसे माना जाए।
Source link