देश/विदेश

‘8 बच्चे पैदा करो, नहीं तो..’, पुतिन को सताया किस बात का डर? रूसी महिलाओं से कर डाली डिमांड

Putin Urge Female to have 8 Child: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी महिलाओं से कम से कम आठ बच्चे पैदा करने की अपील की. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि बड़े परिवारों को “आदर्श” बनाने की राह पर काम करें. रूस दो तरफा आबादी की कमी से जूझ रहा है, एक जन्म दर में गिरावट तो दूसरा यूक्रेन से जंग के बीच लगातार सैनिकों का मारा जाना. उन्होंने मंगलवार (28 नवंबर) को वीडियो के माध्यम से मॉस्को में वर्ल्ड रशियन पीपुल्स काउंसिल को संबोधित करते हुए ये बातें कही.

पुतिन ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले दशकों में रूसी आबादी को बढ़ाना और आने वाली पीढ़ियों के लिए संरंक्षित करना भी लक्ष्य है. उन्होंने आगे कहा, हमारे कई जन-जातीय समूहों ने चार, पांच या उससे भी अधिक बच्चों वाले मजबूत बहुपीढ़ी वाले परिवार रखने की परंपरा को संरक्षित रखा है. हमें याद रखना होगा कि (रूसी परिवारों में), हमारी कई दादी और परदादी के सात, आठ या उससे भी अधिक बच्चे थे. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें रूस की संस्कृति को “संरक्षित और पुनर्जीवित” करें. रूस में बड़े परिवार को आदर्श जीवन जीने का तरीका बनाना चाहिए. परिवार केवल राज्य और समाज की नींव नहीं है, यह एक आध्यात्मिक घटना है, नैतिकता का स्रोत है.

पढ़ें- ‘कंधे पर हाथ, गले मिलना और फिर ठहाके…’, COP28 समिट में वर्ल्ड लीडर्स से इस अंदाज में मिले पीएम मोदी

रूसी राष्ट्रपति ने जनसंख्या बढ़ाने के वित्तीय सहायता के साथ-साथ भत्ते और विशेषाधिकार देने की बात कही. उन्होंने कठिन जनसांख्यिकीय चुनौतियों को निपटने की बात कही. प्यार, विश्वास और एक ठोस नैतिक आधार पर ही परिवार और बच्चे के जन्म का निर्माण होता है. हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए. पुतिन ने कहा कि सभी रूसी सार्वजनिक संगठनों और पारंपरिक धर्मों को परिवारों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, और यह “सहस्राब्दी पुराने, शाश्वत रूस” का भविष्य होना चाहिए.

वर्ल्ड रूसी पीपुल्स काउंसिल सम्मेलन का नेतृत्व रूस के रूढ़िवादी चर्च के प्रमुख, पैट्रिआर्क किरिल ने किया, और इसमें देश के अन्य पारंपरिक धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस वर्ष की थीम थी “रूसी विश्व का वर्तमान और भविष्य”.

नवंबर में, ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन के साथ युद्ध में मारे गए रूसी सैनिकों की संख्या का चौंका देने वाली डाटा जारी किया था. डाटा के अनुसार 3 लाख सैनिक मारे गए हैं. इसके अलावा, सरकारी समाचार एजेंसी (TASS) ने बताया कि 1 जनवरी, 2023 तक देश की जनसंख्या 14 करोड़ 64 लाख 47 हजार 424 थी, जो 1999 में पुतिन के रूसी राष्ट्रपति बनने के समय से भी कम है.

Tags: Russia, Russia ukraine war, Vladimir Putin


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!