मध्यप्रदेश
Blasting is being done for tunnel construction of railway project. | कंक्रीट का काम हुआ शुरु, लाइन बिछाने के पहले कर रहे अर्थवर्क

धार12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आदिवासी बाहुल्य जिले धार के लोगों के लिए बहुप्रतीक्षित परियोजना रेलवे लाइन प्रोजेक्ट का काम इन दिनों तेज गति से चल रहा है। रेलवे के अधिकारी लगातार इस प्रोजेक्ट को लेकर नजर बनाए हुए हैं, अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2024 में पटरी पर रेल दौड़ने लगेगी। इसी लक्ष्य के कारण काम की गति भी बढ़ाई गई है। प्रोजेक्ट के तहत इंदौर से टीही तक रेल लाइन बिछाई जा चुकी है। टीही तक वर्तमान में कार्गो ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
टीही से पीथमपुर सुरंग तक लाइन बिछाने के पहले अर्थ वर्क सहित
Source link