Online company employee committed suicide | सुसाइड नोट में लिखा में जीना नही चाहता,किसी से कुछ लेना देना नही

इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के हीरानगर में रहने वाले एक ऑनलाइन कंपनी के कर्मचारी ने गुरूवार को अपने घर पर फांसी लगा ली। बहन ने उसके मोबाइल पर कॉल किया तो पता चला कि उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। सूचना के बाद परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट जब्त किया गया है। हीरानगर पुलिस के मुताबिक गौरी नगर में रहने वाले अमित(30)पुत्र गणेश कटारिया ने अपने घर में फांसी लगा ली। देर शाम परिवार के लोग शव को लेकर एमवाय पहुंचे। परिवार के लोगो ने बताया कि अमित गुरूवार को घर पर था। बड़ी बहन ने उसे कॉल किया तो पड़ोसी ने उठाया जिसमें सुसाइड को लेकर जानकारी दी। उसके कपड़ो से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि में जीना नही चाहता,किसी से कुछ लेना देना नही है। माता पिता को परेशान नही किया जाए। मकान का हिस्सा चारो बहनों को दिया जाए। वही अपने माता पिता से माफी मांगी है। पत्नी को बहन के घर छोड़कर आया परिवार के मुताबिक मालवा मिल में अमित की बड़ी बहन रहती है। यहां उनकी जेठ के यहां गमी होने के चलते गुरूवार को दसवे का कार्यक्रम था। दोपहर में पत्नी को यहां छोड़ने के बाद अमित ने शाम को आने के लिये। लेकिन जब वह नही पहुंचा तो बहन ने उसे कॉल किया। परिवार के मुताबिक अमित के पिता रेलवे डिपार्टमेंट से रिटायर्ड है। अमित की शादी को 5 साल हो गए थे। लेकिन बच्चा नही हो पाया था। एक भाई ग्वालियर में परिवार के साथ रहता है। वही परिवार में चार बहनें है। पुलिस के मुताबिक अभी आत्महत्या को लेकर किसी तरह का कारण स्पष्ट नही हो पाया है।
Source link