जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे | Jasprit Bumrah and Shreyas Iyer to come back in Asia cup 2023 reports

Cricket
oi-Naveen Sharma
Bumrah
and
Iyer
to
be
back
in
Asia
Cup:
जसप्रीत
बुमराह
और
श्रेयस
अय्यर
चोट
के
कारण
आईपीएल
से
बाहर
हो
गए
थे।
दोनों
ही
खिलाड़ियों
ने
अपनी
पीठ
की
सर्जरी
कराई
है।
फिलहाल
वे
रिहैब
से
गुजर
रहे
हैं।
इस
बीच
एक
अहम
खबर
सामने
आ
रही
है।
दोनों
खिलाड़ी
जल्दी
ही
टीम
इंडिया
में
वापसी
कर
सकते
हैं।
बुमराह
और
अय्यर
टीम
इंडिया
में
एशिया
कप
के
दौरान
वापस
आ
सकते
हैं।
एशिपा
कप
का
आगाज
31
अगस्त
से
होना
है।
यह
17
सितम्बर
तक
खेला
जाएगा।
फ़िलहाल
बुमराह
और
श्रेयस
अय्यर
नेशनल
क्रिकेट
एकेडमी,
बेंगलुरु
में
रिहैब
कर
रहे
हैं
और
फिटनेस
पर
भी
काम
कर
रहे
हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो
की
रिपोर्ट
के
अनुसार
एनसीए
का
मेडिकल
स्टाफ
आशान्वित
है
कि
ये
दोनों
खिलाड़ी
एशिया
कप
तक
फिट
हो
जाएँगे।
गौरतलब
है
कि
बुमराह
की
सर्जरी
न्यूजीलैंड
में
हुई
थी।
मार्च
में
उनका
ऑपरेशन
हुआ
था।
बुमराह
रिकवर
हो
रहे
हैं।
हालांकि
बीच
में
वह
गेंदबाजी
करने
लगे
थे
लेकिन
बाद
में
उनको
सर्जरी
के
लिए
जाना
पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
घरेलू
टेस्ट
सीरीज
समाप्त
होने
के
बाद
श्रेयस
अय्यर
की
सर्जरी
हुई।
पीठ
के
निचले
हिस्से
का
ऑपरेशन
कराने
के
लिए
श्रेयस
अय्यर
ने
लन्दन
के
लिए
उड़ान
भरी
थी।
Ashes
2023:
इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
में
होगी
कड़ी
टक्कर,
ऐसी
हो
सकती
है
इन
टीमों
की
प्लेइंग
11
अय्यर
पिछले
साल
दिसम्बर
में
बांग्लादेश
दौरे
से
ही
पीठ
की
चोट
से
जूझ
रहे
थे।
इसके
अलावा
बीसीसीआई
ऋषभ
पन्त
की
वापसी
के
लिए
हर
संभव
प्रयास
कर
रही
है।
पन्त
के
कुछ
वीडियो
भी
सामने
आये
हैं।
वह
तेजी
से
रिकवरी
की
तरफ
बढ़
रहे
हैं।
पन्त
चलने
का
अभ्यास
कर
रहे
हैं।
एशिया
कप
से
पहले
भारतीय
टीम
वेस्टइंडीज
दौरे
पर
जाएगी।
वेस्टइंडीज
में
टीम
इंडिया
हर
प्रारूप
में
सीरीज
खेलेगी।
एशिया
कप
31
अगस्त
से
17
सितम्बर
तक
खेला
जाएगा।
पाकिस्तान
में
चार
मैच
खेले
जाएंगे।
बाकी
9
मुकाबले
श्रीलंका
में
आयोजित
कराये
जाएंगे।
इसमें
छह
टीमें
खेलेंगी
और
दो
ग्रुप
बनाये
गए
हैं।
English summary
Jasprit Bumrah and Shreyas Iyer to come back in Asia cup 2023 reports
Source link