स्पोर्ट्स/फिल्मी

INDW vs BANW: पहले जड़े 86 रन, फिर झटक लिए चार विकेट, बांग्लादेश के खिलाफ जेमिमा रोड्रिगेज ने अकेले मचाई तबाही | India Women won by 108 runs against Bangladesh Women Jemimah Rodrigues brilliant performance

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News


Bangladesh
Women
vs
India
Women,
2nd
ODI
Highlights:

भारत
और
बांग्लादेश
महिला
टीम
के
बीच
तीन
मैचों
की
वनडे
सीरीज
के
दूसरे
मुकाबले
को
भारत
ने
अपने
नाम
किया।
भारत
ने
बांग्लादेश
के
खिलाफ
108
रनों
की
विशाल
जीत
दर्ज
की।
इस
जीत
के
साथ
ही
सीरीज
अब
एक-एक
की
बराबरी
पर

गई
है।


बांग्लादेश
को
108
रन
से
हराया:

ढाका
के
शेर

बांग्ला
स्टेडियम
में
खेले
गए
इस
मैच
में
बांग्लादेश
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया।
भारत
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
आठ
विकेट
पर
228
रन
बनाए।
भारत
की
तरफ
से
जेमिमा
रोड्रिगेज
ने
सबसे
अधिक
86
रन
बनाने
में
सफल
रही।
इसके
अलावा
कप्तान
हरमनप्रीत
ने
52
रन
की
पारी
खेली।

India Women 1


सीरीज
में
1-1
की
बराबरी
:
भारत
ने
इस
मुकाबले
को
जीतने
के
साथ
ही
सीरीज
में
एक-एक
की
बराबरी
कर
ली
है।
229
रन
के
लक्ष्य
का
पीछा
करते
हुए
बांग्लादेश
की
शुरुआत
बेहद
खराब
रही।
टीम
ने
38
के
स्कोर
पर
ही
अपने
तीन
अहम
विकेट
गंवा
दिए।
इसके
बाद
पूरी
टीम
सिर्फ
120
रन
बनाकर
ऑल
आउट
हो
गई।
इस
तरह
भारत
ने
इस
मैच
को
108
रनों
से
अपने
नाम
किया।


जेमिमा
रोड्रिगेज
ने
झटके
चार
विकेट:

भारत
के
लिए
बल्ले
से
धमाल
मचाने
के
बाद
जेमिमा
रोड्रिगेज
ने
गेंद
से
भी
कमाल
का
प्रदर्शन
किया।
उन्होंने
3.1
ओवर
में
महज
तीन
रन
देकर
चार
विकेट
अपने
नाम
किया।
भारत
की
तरफ
से
जेमिमा
रोड्रिगेज
ने
अकेले
दम
पर
बांग्लादेश
के
खिलाफ
इस
मुकाबले
में
टीम
को
जीत
दिला
दी।
दोनों
टीमों
के
बीच
अब
सीरीज
का
तीसरा
मुकाबला
रोमांचक
होने
की
उम्मीद
है।


बांग्लादेश
की
प्लेइंग
इलेवन:

मुर्शिदा
खातून,
शर्मिन
अख्तर,
फरगना
हक,
निगार
सुल्ताना
(कप्तान
और
विकेटकीपर),
रितु
मोनी,
राबेया
खान,
लता
मंडल,
नाहिदा
अख्तर,
फाहिमा
खातून,
सुल्ताना
खातून,
मारुफा
अख्तर।

'क्या बर्थडे गिफ्ट चाहिए भाई तेरे को...', रोहित शर्मा ने ईशान किशन से खुद के लिए मांग लिया ये तोहफा‘क्या
बर्थडे
गिफ्ट
चाहिए
भाई
तेरे
को…’,
रोहित
शर्मा
ने
ईशान
किशन
से
खुद
के
लिए
मांग
लिया
ये
तोहफा


भारत
की
प्लेइंग
इलेवन:

प्रिया
पुनिया,
स्मृति
मंधाना,
यास्तिका
भाटिया
(विकेटकीपर),
हरमनप्रीत
कौर
(कप्तान),
जेमिमा
रोड्रिग्स,
हरलीन
देयोल,
अमनजोत
कौर,
दीप्ति
शर्मा,
स्नेह
राणा,
देविका
वैद्य,
मेघना
सिंह।

English summary

India Women won by 108 runs against Bangladesh Women Jemimah Rodrigues brilliant performance


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!