Patient transported to Delhi by PM Shri air ambulance | अंचल का पहला केस: पीएमश्री एयर एम्बुलेंस से दिल्ली पहुंचाया मरीज – Gwalior News

पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा से ग्वालियर-चंबल संभाग के पहले मरीज को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भेजा गया। मरीज को हार्ट अटैक आया था और उसकी हालत बेहद गंभीर थी। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली ले जाने की सलाह दी थी। पीएम श्री एयर एम्बुल
.
इसके बाद मरीज के परिजन ने एयर एंबुलेंस के लिए सीएमएचओ कार्यालय में पीएम श्री एयर एंबुलेंस नोडल अधिकारी संपर्क किया। इसके बाद नोडल अधिकारी डॉ. सिंह ने सबसे पहले मरीज की सारी जांच रिपोर्ट ऑनलाइन डीएमई कार्यालय भेजी और दिल्ली के एक अस्पताल में सम्पर्क कर मरीज को शुक्रवार -शनिवार की रात करीब सवा बजे पर दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सीएमएचओ डॉ. आरके राजौरिया ने बताया कि आयुष्मान कार्डधारी मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है।
Source link