Congress MLA PC Sharma claim before exit polls BJP time is over Congress is beginning । एग्जिट पोल आने से पहले कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का बड़ा दावा, बीजेपी का समय खत्म, कांग्रेस का शुरू

कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं। इसके साथ ही आज तेलंगाना में मतदान खत्म होने के साथ पांच राज्यों में हो रहे चुनाव के नतीजे का इंतजार रहेगा। पांच राज्यों में हुए चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न होने के साथ आज देशभर में एग्जिट पोल भी जारी किया जाएगा। एग्जिट पोल आने के पहले सभी पार्टियों के नेता जीत-हार को लेकर अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं। इस बीच, मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा चुनाव नतीजे पर बड़ा दावा किया है।
“जनता ने अपना फैसला सुना दिया है”
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा, “बीजेपी का समय खत्म, कांग्रेस का समय शुरू हो रहा है। आज यानी 30 नवंबर शाम 5 बजे से कांग्रेस का समय शुरू हो जाएगा। मध्य प्रदेश में बीजेपी की जमीन खिसक चुकी है। बीजेपी के मंत्री अलग-अलग आंकड़े एग्जिट पोल को लेकर बता रहे हैं। इन्हें पता ही नहीं है कि वस्तुस्थिति क्या है। जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बना रही है।”
भोपाल की दक्षिण पश्चिम सीट से मैदान में हैं शर्मा
इससे पहले अपने एक बयान में पीसी शर्मा ने कहा था कि बीजेपी के कई मंत्री इस बार हारेंगे। बुधनी विधानसभा को लेकर उन्होंने कहा था कि हनुमान जी की लीला है और हनुमान जी कुछ भी कर सकते हैं। पीसी शर्मा खुद भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। बीजेपी ने उनके सामने भगवानदास सबनानी को उतारा है। पिछले चुनाव में पीसी शर्मा ने इस सीट से बीजेपी के पूर्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता को शिकस्त दी थी।