सेल्फ-मेड उद्योगपतियों की लिस्ट में टॉप पर दमानी, कैसे आम निवेशक से बन गए खिलाड़ी, जानिए पूरी कहानी

हाइलाइट्स
2002 में राधाकिशन दमानी ने 1 BHK फ्लैट से रिटेल चेन डीमार्ट की शुरुआत की थी.
पिछले वित्त वर्ष में डीमार्ट की सेल 30,976 हजार करोड़ रही थी.
मारवाड़ी परिवार में जन्में राधाकिशन दमानी के पिता शेयर बाजार में काम करते थे.
नई दिल्ली. डी-मार्ट (Dmart) चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के फाउंडर और शेयर बाजार के मशहूर निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) हुरुन की इंडियन सेल्फ मेड एंटरप्रेन्योर लिस्ट में पहले पायदान पर हैं. फोर्ब्स द्वारा जारी 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची में भी दमानी 23 अरब डालर की संपत्ति के साथ पांचवें स्थान पर हैं. हुरुन की सेल्फ मेड उद्योगपतियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर फ्लिपकार्ट के बिन्नी और सचिन बंसल दूसरे स्थान पर हैं. तीसरे पायदान पर जौमेटो के दीपिंदर गोयल हैं जबकि चौथा स्थान स्वीगी के श्रीहर्ष मजेटी और नंदन रेड्डी को तो पांचवें पायदान पर ड्रीम इलेवन वाले भावित सेठ और हर्ष जैन हैं.
एक साधारण मारवाड़ी परिवार में जन्में राधाकिशन दमानी के पिता शेयर बाजार में काम करते थे. शुरुआत में उनका परिवार मुंबई में एक कमरे के अपार्टमेंट में हुआ में रहता था. दमानी मुंबई यूनिवर्सिटी ( Mumbai University ) कॉमर्स की पढ़ाई के लिए प्रवेश लिया, लेकिन एक साल के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने बॉल बेयरिंग का काम शुरू किया. पिता की मृत्यु के बाद दमानी ने बॉल बेयरिंग कारोबार छोड़ स्टॉक मार्केट ब्रोकर और निवेशक बन गए. 1992 में हर्षद मेहता घोटाला सुर्खियों में आने के बाद उनके इस कारोबार में तेजी आई.
बिग बुल मानते थे गुरु
राधाकिशन दमानी को दिवंगत निवेशक और बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला अपना गुरु मानते थे. उनका कहना था कि शेयर मार्केट के दांव-पेच उन्होंने दमानी से ही सीखे. राधाकिशन दमानी अपनी निवेश फर्म, ब्राइट स्टार इन्वेस्टमेंट्स के माध्यम से अपने पोर्टफोलियो का प्रबंधन भी करते हैं. राधाकिशन दमानी ने शेयर बाजार में अपनी करियर के शुरुआत में वैल्यू इन्वेस्टिंग के जरिए करोड़ों रुपये कमाए. 80 और 90 के दशक में उनका नाम एक निवेशक के तौर पर सुर्खियों में आ गया था.
एक कमरे से शुरुआत, अब 4 करोड़ रोजाना का मुनाफा
आज से करीब 21 साल यानी साल 2002 में राधाकिशन दमानी ने 1 BHK फ्लैट से रिटेल चेन डीमार्ट (Dmart) की शुरुआत की थी. बीस साल में ही यह कंपनी आज करोड़ों का कारोबार कर रही है. DMart के जरिए राधाकिशन दमानी ने पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1492 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है. अगर इस प्रॉफिट की प्रतिदिन कि हिसाब से गणना करें तो यह रकम रोजाना 4 करोड़ रुपये बनती है. पिछले वित्त वर्ष में डीमार्ट की सेल 30,976 हजार करोड़ रही थी.
1000 करोड़ के बंगले के मालिक
साल 2021 में राधाकिशन दमानी ने अपने भाई के साथ मिलकर दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल्स के नारायण दाभोलकर मार्ग पर मौजूद ‘मधुकुंज’ नाम का एक बंगला 1001 करोड़ रुपये में खरीदा था. ये बंगला 1.5 एकड़ से अधिक एरिया में फैला है और इसका कुल बिल्ट अप एरिया करीब 61,916 वर्ग फीट है. इसे मुंबई का सबसे महंगा घर माना जाता है.
.
Tags: Business news in hindi, Hurun Global Rich list, Success Story, Successful business leaders
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 15:27 IST
Source link