Wrestlers Protest: पहलवानों की बातचीत के बीच विनेश फोगाट के निशाने पर सरकार, बताया- डर और भय का माहौल | wrestlers protest latest update brij bhushan sharan singh vinesh phogat bajrang punia sakshi malik

अनुराग ठाकुर ने 7 जून को विरोध करने वाले पहलवानों के साथ बैठक कर उन्हें आश्वासन दिया, जिसके बाद पहलवान भी 15 जून तक अपना आंदोलन स्थगित करने पर सहमत हो गए। इस बीच विनेश फोगाट ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है।
More Sports
oi-Sohit Kumar

Wrestlers
Protest:
भारतीय
कुश्ती
संघ
के
अध्यक्ष
बृजभूषण
शरण
सिंह
की
गिरफ्तारी
को
लेकर
पहलवानों
का
प्रदर्शन
लगातार
जारी
है।
हालांकि,
केंद्रीय
खेल
मंत्री
अनुराग
ठाकुर
ने
7
जून
को
विरोध
करने
वाले
पहलवानों
के
साथ
बैठक
कर
उन्हें
आश्वासन
दिया,
जिसके
बाद
पहलवान
भी
15
जून
तक
अपना
आंदोलन
स्थगित
करने
पर
सहमत
हो
गए।
इस
बीच
विनेश
फोगाट
ने
ट्वीट
कर
बिना
नाम
लिए
फिर
से
सरकार
पर
निशाना
साधा
है।
विनेश
फोगाट
ने
ट्वीट
कर
कहा,
‘डर
और
भय
के
माहौल
में
क्या
बेटियों
को
इंसाफ़
मिल
पाएगा???
ये
बेटियां
एक-एक
करके
हिम्मत
ना
हार
जायें
इंसाफ़
की
इस
लड़ाई
में
हो
रही
देरी
के
कारण??
परमात्मा
सबको
हिम्मत
दे।’
दरअसल,
केंद्रीय
खेल
मंत्री
अनुराग
ठाकुर
के
साथ
चली
बैठक
में
बजरंग
पूनिया
और
साक्षी
मलिक
तो
मौजूद
रहे,
लेकिन
विनेश
फोगाट
मीटिंग
में
नहीं
शामिल
हुई
थीं।
इसके
बाद
उन्होंने
ट्वीट
के
जरिए
एक
बार
फिर
से
मीटिंग
में
हुई
सहमति
पर
सवालिया
निशान
खड़ा
कर
दिया
है।
विनेश
फोगाट
ने
इससे
पहले
किसान
नेता
गुरमाम
चढ़ुनी
की
गिरफ़्तारी
का
विरोध
किया।
उन्होंने
ट्वीट
कर
लिखा,
‘किसान
नेता
गुरमाम
चढ़ुनी
की
गिरफ़्तारी
की
खबर
ने
काफ़ी
निराश
किया
है।
गिरफ़्तार
बृजभूषण
को
किया
जाना
चाहिए
था,
लेकिन
गिरफ़्तार
उसे
कर
लिया
गया
जो
अपनी
फसल
की
एमएसपी
की
मांग
कर
रहे।
उत्पीड़क
खुला
घूम
रहा,
पर
हमारे
किसानों
की
पगड़ियां
पुलिस
के
बूटों
के
नीचे
रौंदी
जा
रही।’
मीटिंग
के
दौरान
अनुराग
ठाकुर
ने
पहलवानों
से
यह
भी
कहा
कि
डब्ल्यूएफआई
के
पूर्व
अध्यक्ष
बृजभूषण
शरण
सिंह
के
खिलाफ
यौन
उत्पीड़न
के
उनके
आरोपों
की
पुलिस
जांच
15
जून
तक
पूरी
कर
ली
जाएगी
और
पहलवानों
को
जांच
की
स्थिति
के
बारे
में
सूचित
कर
दिया
जाएगा।
डर
और
भय
के
माहौल
में
क्या
बेटियों
को
इंसाफ़
मिल
पाएगा???—
Vinesh
Phogat
(@Phogat_Vinesh)
June
8,
2023
केंद्रीय
खेल
मंत्री
ने
बृजभूषण
शरण
सिंह
की
गिरफ्तारी
की
मांग
को
लेकर
विरोध
कर
रहे
पहलवानों
के
साथ
घंटों
चली
बैठक
के
बाद
बुधवार
शाम
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
की।
उन्होंने
कहा
कि,
‘मैंने
पहलवानों
के
साथ
6
घंटे
की
लंबी
चर्चा
की।
हमने
पहलवानों
को
आश्वासन
दिया
है
कि
जांच
15
जून
तक
पूरी
कर
ली
जाएगी
और
चार्जशीट
जमा
कर
दी
जाएगी।
ये
बेटियाँ
एक-एक
करके
हिम्मत
ना
हार
जायें
इंसाफ़
की
इस
लड़ाई
में
हो
रही
देरी
के
कारण???परमात्मा
सबको
हिम्मत
दे
🙏—
Vinesh
Phogat
(@Phogat_Vinesh)
June
8,
2023
उन्होंने
कहा
कि,
‘डब्ल्यूएफआई
का
चुनाव
30
जून
तक
किया
जाएगा।
पहलवानों
ने
यह
सुनिश्चित
करने
की
मांग
की
कि
बृजभूषण
शरण
सिंह,
जिन्होंने
3
कार्यकाल
पूरे
कर
लिए
हैं,
उन्हें
डब्ल्यूएफआई
अध्यक्ष
पद
के
लिए
दोबारा
नहीं
चुना
जाना
चाहिए।
अनुराग
ठाकुर
ने
मीडिया
को
यह
भी
बताया
कि
पहलवान
15
जून
तक
विरोध
प्रदर्शन
नहीं
करेंगे।
उन्होंने
यह
भी
कहा
कि
भारतीय
कुश्ती
महासंघ
के
लिए
एक
महिला
की
अध्यक्षता
में
एक
आंतरिक
शिकायत
समिति
का
गठन
किया
जाएगा।
English summary
wrestlers protest brij bhushan sharan singh vinesh phogat bajrang punia sakshi malik