मध्यप्रदेश
Wrestler Madhuri Patel won silver medal | चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल कुश्ती स्पर्धा में खंडवा की बेटी ने लहराया परचम

खंडवा15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खंडवा की पहलवान माधुरी पटेल ने जीता सिल्वर मेडल।
कुश्ती के क्षेत्र में खंडवा जिला लगातार आगे बढ़ रहा है। इस जिले के कुश्ती पहलवान बालक-बालिकाएं अपने हुनर का परिचय देते हुए खंडवा का नाम देश-विदेश में रोशन कर रहे है। इसी तरह बोरगांव खुर्द की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय पहलवान माधुरी पटेल ने फिर एक खिताब अपने नाम किया है। चंडीगढ़ में कुश्ती में अपना हुनर दिखाते हुए माधुरी पटेल ने राष्ट्रीय स्तर की यूनिवर्सिटी जोन में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
खंडवा शहर से पांच किमी की दूरी पर बसे ग्राम बाेरगांव खुर्द
Source link