Mp News:दमोह के अमझीर गांव में घुसा हाइना, बकरी का शिकार करने का किया प्रयास, ग्रामीणों में दहशत – Hyena Entered Amjheer Village Of Damoh

दमोह के अमझीर गांव में घुसा हाइना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दमोह जिले के मडियादो बफर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमजीर गांव में बुधवार सुबह जंगली जानवर हाइना देखा गया। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया और लोग घरों में छिपने के लिए भागने लगे। लेकिन इसी दौरान यह हाइना जिसे लकड़बग्घा भी कहते हैं एक ग्रामीण के घर के समीप बाड़े में जा घुसा और बकरी के शिकार करने का प्रयास करने लगा। हालांकि गनीमत ये रही कि वह शिकार नहीं कर पाया और लोहे की जालियों के अंदर फंस गया। यह देखते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए तो बच्चों के द्वारा हाइना के नजदीक जाकर वीडियो भी बनाए गए।
अक्सर आते रहते जंगली जानवर
इधर, तारों की जाली के अंदर होने के कारण वह किसी इंसान पर हमला नहीं कर सका और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो जाने की वजह से बकरी का शिकार भी नहीं कर पाया। स्थानीय लोगों ने बफर क्षेत्र प्रबंधन को सूचना दी जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुंचा है और रेस्क्यू ऑपरेशन कर हाइना को वहां से निकाला जा रहा है। बता दें कि मडियादो पन्ना टाइगर रिजर्व का बफर क्षेत्र है, जहां आए दिन तेंदुआ, लकड़बग्घा सहित अन्य जंगली जानवर देखे जाते हैं और यह जानवर रहवासी इलाके की ओर भागते हैं। इसी तरह यह लकड़बग्घा भी पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगलों से होते हुए अमझिर गांव में जा पहुंचा।
Source link