देश/विदेश

…तो बेहद खराब होती मानसिक स्थिति, एम्‍स ऋषिकेश की निदेशक ने दिया श्रमिकों का हेल्‍थ अपडेट, बताया- कब मिलेगी छुट्टी?

नई दिल्‍ली. उत्‍तरकाशी टनल से बाहर आए मजदूरों का इलाज फिलहाल ऋषिकेश स्थित एम्‍स अस्‍पताल में हो रहा है. 17 दिन टनल में बिताने वाले सभी मजदूरों के हेल्‍थ स्‍टेटस की जानकारी एम्‍स की निदेशक मीनू सिंह ने दी. उन्‍होंने कहा कि टनल में फंसने के बावजूद मजदूरों से लगातार हो रही बातचीत के कारण उनकी मानिसिक स्थित अच्‍छी है. उनके लिए अगले 48 घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं. हालांकि इतना वक्‍त अंदर गुजराने के बाद एक मजदूर को समय का अंदाजा नहीं हो पा रहा है.

उन्‍होंने कहा, ‘ये हर्ष का विषय है हमारे 41 श्रमिक 1 बजे यहां शिफ्ट किए गए थे. वे स्वस्थ हैं और उनके पैरामीटर ठीक हैं. उन्हे रेस्ट की जरूरत है क्‍योंकि काफी समय से वो सोए नही हैं. उन्हे कोई बीमारी नहीं है. हमे मॉनिटरिंग करने की जरूरत थी. उनका किडनी फंक्शन हार्ट और दूसरी चीजें चल रही हैं. उन्हें कोई बड़ी दिक्कत नहीं है.’ उन्‍होंने बताया कि रेस्‍क्‍यू के बाद आए लोगों के लिए एक प्रोटोकॉल होता है. 48 घंटे तक उनकी मॉनिटरिंग होते हैं. इसलिए 48 घंटे का समय दिया है.

यह भी पढ़ें:- ‘रैट माइनिंग फेल होती तो…’, उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में विदेशी एक्सपर्ट ने बताई पूरी कहानी

‘मजदूरों को घर पहुंचाएगी सरकार’
एम्‍स डायरेक्‍टर मीनू सिंह ने आगे कहा, ‘अभी 7 बजे तक 24 घंटे हो गए हैं. सुबह तक 36 घंटे हो जायेंगे. ये मजदूर अलग अलग राज्यों से आए हैं. सभी को स्टेट से कोऑर्डिनेटर करके सुरक्षित उनके घर भिजवाया जा रह है. जिन मजदूरों के परिवार यहां आए हैं वो यहां दिवाली मनाए. अभी मरीज यहीं रहेंगे. अभी उन्‍हें लिक्विड ज्यादा दे रहे हैं ताकि डिहाइड्रेड न हो. उनकी डाइट बैलेंस हैं. अगर किसी को दिक्कत आती है तो ट्रीटमेंट दिया जाएगा.

‘मजदूरों की नींद डिस्‍टर्ब है’
ऋषिकेश एम्‍स की डायरेक्‍टर मीनू सिंह ने आगे कहा कि कल शाम तक देखते हैं. साइकलोजिकल विभाग भी तैयार है. किसी ने बताया था कि एकदम से लाइट में आए हैं. नींद डिस्टर्ब है. आंखों में किसी की कोई दिक्कत नही हैं. एक श्रमिक को समय का नही पता लग रहा था कि कितना समय होगा तो ऐसी दिक्कत किसी और को तो नही हैं. इन सबसे बाहर आने में समय लगेगा. हम आंखों, लंग्स की परेशानी या फिर दूसरी चीजें हैं, उनकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अगर अंदर कम्युनिकेशन नही होता तो बहुत दिक्कत सभी को आती. अच्छी बात रही कि बातचीत होती रही.

Tags: AIIMS Rishikesh, Uttarkashi Latest News, Uttarkashi News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!