Chaupal 2023: अमेरिका से आई ये महिला निति गडकरी से बोली- ‘लोग शाहरुख से प्यार करते हैं, मैं आपसे करती हूं..’

नई दिल्ली. देश के नंबर 1 न्यूज चैनल News18 इंडिया पर सोमवार को चौपाल कार्यक्रम का आगाज हुआ. इस मंच पर देश के बड़े-बड़े नेता और मशहूर हस्तियां शिरकत कर रही हैं. इसी कड़ी में चौपाल में पहुंचे केंद्री मंत्री नितिन गडकरी ने एक के बाद एक कई सवालों के जवाब साझा किए, लेकिन इस दौरान एक विदेश में रहने वाली महिला सवाल पूछने उठी और नितिन गडकरी का आभार जताते हुए भावुक हो गई. उसने कहा, ‘लोग शाहरुख खान से प्यार करते हैं, लेकिन वह उससे कहीं ज्यादा प्यार आपसे करती हूं.’
दरअसल, न्यूज 18 इंडिया के मंच पर नेताओं से जनता को सीधे मुखातिब कराते हुए सवाल पूछने का भी मौका था. इसी में पूजा नाम की एक महिला भी थीं. न्यूज 18 इंडिया के मंच पर किशोर अजवाणी ने महिला को सवाल पूछने के लिए मौका दिया तो उन्होंने कहा, ‘मैं अमेरिका में रहती हूं और इस कार्यक्रम में अचानक आ गई. मैं आपके (नितिन गडकरी) के दफ्तर अपने भाई के साथ गई थी. उस दौरान आपसे गुजारिश की थी कि मैं मेरठ जाती हूं, मेरे माता-पिता 90 साल के हैं. उनको मिलने जाने में मुझे 4 घंटे लगते हैं. आज मैं अपने दिल से आपका बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं. लोग शहरुख खान को प्यार करते हैं, रितिक रोशन को प्यार करते हैं, लेकिन मैं तो दिल से आपको बहुत प्यार करती हूं..’!
चौपाल में मौजूद ऑडियंस के पूछे गए सवालों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेबाकी से दिए जवाब, सुनिए – #News18IndiaChaupal @KishoreAjwani @nitin_gadkari pic.twitter.com/VcD8Hod1r8
— News18 India (@News18India) March 20, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chaupal 2023, New Delhi news, Nitin gadkari, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 20:31 IST