देश/विदेश
महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना शिंदे गुट ने जारी की 15 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, शाइना एनसी को मुंबा देवी से बनाया उम्मीदवार – maharashtra chunav 2024 shiv sena shinde faction third candidate list shaina nc from mumba devi seat

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजने के साथ ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. शिवसेना (शिंदे गुट) ने सोमवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी. इसमें एक नाम चौंकाने वाला है. एकनाथ शिंदे की पार्टी ने शाइना एनसी को मुंबा देवी से अपना प्रत्याशी बनाया है. शाइना एनसी भाजपा की नेता हैं, लेकिन शिवसेना ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. शिवसेना की तीसरी लिस्ट में कुल मिलाकर 15 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. इनमें से 13 उम्मीदवार एकनाथ शिंदे की पार्टी के हैं और दो प्रत्याशी सहयोगी दलों के हैं.
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 23:02 IST
Source link