मध्यप्रदेश

Bhajan competition on the memory of Goddess Ahilya in Indore | दूसरे दिन 18 भजन मंडलियां ने दी भजनों की प्रस्तुतियां, स्वराली भजन मंडली प्रथम स्थान पर

नितिन तापड़िया.इंदौर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुरु मेरी पूजा गुरु मेरा गोविंद गुरु मेरा पार ब्रह्म गुरु मेरा परमेश्वर, जय झूलेलाल आयो झूलेलाल, श्री राम जय राम जय जय राम जैसे भजनों को गाती भजन मंडलियां और पीली हरी लाल साडिय़ों में हाथ में झांझ-मंजीरे बजाती महिलाएं और भजनों को सुनते रसिक श्रोता। मौका था देवी अहिल्या बाई के 228वें पुण्य स्मरण पर आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला में भजन प्रतियोगिता का शुक्रवार को दूसरे दिन भी लगभग 18 भजन मंडलियां इसमें शामिल हुईं। इसमें गुर्जर समाज, सिंधी समाज, महाराष्ट्रीयन समाज, वाल्मीकि समाज सहित अनेक समाजों की भजन मंडलियों ने हिस्सा लिया। देवी अहिल्या उत्सव समिति द्वारा आयोजित भजन प्रतियोगिता में भजन मंडलियों द्वारा शास्त्रीय वाद्य यंत्रों हारमोनियम, तबला, झांझ-मंजीरे आदि का प्रयोग कर प्रस्तुतियां दी गईं। आकर्षक वेशभूषा में विशेष तैयारियों के साथ प्रस्तुत भजनों ने समां बांध दिया। भजन मंडलियों ने आधुनिक प्रचलित भजनों के साथ-साथ सूरदास, रसखान, कबीर के अभंग मराठी भजनों की भी प्रस्तुतियां दीं।

भजन सुनने के लिए महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचीं।

भजन सुनने के लिए महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचीं।

समारोह में उपस्थित पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन।

समारोह में उपस्थित पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन।

पूर्व लोकसभा स्पीकर महाजन ने भी सुने भजन

अहिल्या उत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक डागा, प्रतियोगिता प्रमुख अविनाश भांड, संयोजक प्रकाश खानवलकर और पुरुषोत्तम गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ देवी अहिल्या को पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अहिल्या उत्सव समिति की अध्यक्षा एवं पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी उपस्थित थी। मुख्य अतिथि के रूप में अखंडधाम के पीठाधीश्वर डॉ. चैतन्य स्वरूप जी मौजूद थे। उन्होंने मां अहिल्या को सच्चे अर्थों में जनसेवक बताया और कहा कि ऐसा कोई तीर्थ नहीं है जहां पर मां अहिल्या ने शिव मंदिर का निर्माण न कराया हो। अतिथियों का स्वागत अनिल भोजे, प्रकाश पारवानी, सौरभ खंडेलवाल, सुधीर दांडेकर ने किया। निर्णायक के रूप में आज मनीषा भाटी, सलिल दाते, बसंत शर्मा मौजूद थे। 31 अगस्त को हुई भजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वराली भजन मंडली, द्वितीय स्थान श्री कृपा भजन मंडली, तृतीय स्थान स्वरंगी भजन मंडली एवं प्रोत्साहन पुरस्कार साधना भजन मंडली एवं श्री राम भजन मंडली को दिया गया। भजन मंडलियों का स्वागत सुनील धर्माधिकारी, सुधीर देड़गे, ज्योति तोमर ने किया। मीडिया प्रभारी नितिन तापड़िया ने बताया कि 2 सितंबर को सुबह 11बजे से वैष्णव स्कूल राजमोहल्ला पर लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

​​​​​​​


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!