Young man murdered due to love affair | मामले में लड़की के पिता और चाचा सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

शाजापुर (उज्जैन)19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शाजापुर के खोकराकलां में प्रेम प्रसंग के चलते हुई एक युवक की हत्या के मामले में कालापीपल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवक शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात नाबालिग दोस्त से मिलने घर गया था, परिजनों ने उसे देख लिया और उसके बाद हत्या कर दी। आरोपियों में नाबालिग का पिता और चाचा शामिल हैं। इस मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ भी सकती है।
क्या है पूरा मामला
जिले के खोकराकलां निवासी जमील पिता जलील उम्र 20 वर्ष का गांव की ही एक नाबालिग से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक आएं दिन चुपचाप उससे मिलने उसके घर जाया करता था। ये बात परिजनों को पता लग गई। परिजनों ने युवक और उसके परिजनों को समझाया भी लेकिन युवक नहीं माना।
लड़की के परिजन युवक पर नजर रखे हुए थे, शुक्रवार को देर रात वह उसके घर पहुंचा और परिजनों ने देख लिया। परिजनों ने युवक को पकड़कर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। मारपीट से युवक लहुलुहान हो गया और उसकी मौत हो गई।
कालापीपल थाना प्रभारी रवि भंडारी ने बताया पुलिस ने अभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इसमें जांच के बाद आरोपियों की संख्या बढ़ भी सकती है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Source link