मध्यप्रदेश

लड़के का सिलेक्शन एमबीबीएस में हुआ, विवाह से मुकर जाने के डर से लड़की पक्ष ने की मारपीट | The boy’s selection was done in MBBS, the girl’s side thrashed him for fear of turning away from the marriage.

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Boy’s Selection Was Done In MBBS, The Girl’s Side Thrashed Him For Fear Of Turning Away From The Marriage.

भोपाल24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नजीराबाद इलाके में बचपन में तय हुई शादी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक समुदाय का होने के कारण घर के बुजुर्गों ने बचपन में ही बच्चों की शादी तय कर दी। बालिग होने पर लड़की के परिवार वाले शादी का दबाव बना रहे थे। लड़के वालों का कहना था कि पढ़ाई पूरी होने के बाद कर देंगे। इस पर लड़की वालों ने लड़के पक्ष को रास्ते में रोककर तारीख निकालने की बात कही। तभी दोनों में झूमाझटकी शुरू हो गई। इसके बाद लड़के पक्ष ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टीआई सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि मनीखेड़ी, बिलखिरिया के रहने वाले आजाद गुर्जर किसानी करते हैं। बुधवार को अपने पिता के साथ घर की तरफ आ रहे थे तभी बगल के गांव बेहरावत के रहने वाले लक्ष्मीनारायण सिंह गुर्जर, हाकमसिंह गुर्जर और दीप सिंह गुर्जर ने उन्हें रोक लिया और बेटे की शादी की फाइनल तारीख निकालकर जाने के कहा। इस पर दोनों ने समझाया कि पढ़ाई पूरी हो जाए इसके बाद शादी हो जाएगी। इस बात से नाराज होकर तीनों ने मारपीट शुरू कर दी। आजाद ने थाने आकर मामला दर्ज कराया।

क्या है मामला
असल में घर के बुजुर्गों ने एक समुदाय के होने की वजह से बच्चों की शादी बचपन में ही तय कर दी थी। मौखिक तौर पर बातचीत करके कि बालिग होने पर दोनों की शादी कर देंगे। तब तक दोनों की पढ़ाई भी पूरी हो जाएगी। इस दौरान आजाद के भाई गब्बर गुर्जर का सिलेक्शन एमबीबीएस में हो गया और गांधी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने आ गया। गब्बर अभी सेकेंड ईयर में हैं।
लड़के का सिलेक्शन एमबीबीएस में हो जाने के कारण लड़की वालों को लगने लगा कि कहीं शादी से मुकर न जाएं। इसलिए लड़के वालों पर शादी का दबाव बनाने लगे। लड़के वालों ने काफी बार समझाया कि शादी उन्हीं के घर करेंगे लेकिन लड़की वाले मानने को तैयार नहीं हुए। बुधवार को शादी की फाइनल तारीख को लेकर लड़के पक्ष से मारपीट कर दी.

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!