BJP leader’s father cheated in Rewa | रीवा में भाजपा नेता के पिता के साथ ठगी: पुलिसकर्मी बनकर चैन-अंगूठी उतरवाई ; माहौल खराब होने की वजह बताई – Rewa News

रीवा में पुलिसकर्मी बनकर बुजुर्ग के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग भाजपा नेता गौरव तिवारी के पिता हैं। पीड़ित के मुताबिक उनके साथ एक लाख से अधिक की ठगी की गई है। जहां बदमाशों ने खुद को पुलिस बताकर राह चलते बुजुर्ग को रोका और बतौर सुरक्षा
.
दरअसल यह पूरी घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ढेकहा तिराहे की है। बताया गया कि पीड़ित बुजुर्ग जयपाल सिंह तिवारी भाजपा नेता गौरव तिवारी के पिता हैं। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि मैं दूध लेने के लिए ढेकहा तिराहे के पास पहुंचा। जहां से दूध लेने के बाद घर वापस जा रहा था। तभी बाइक सवार दो युवक मौके पर पहुंचे। खुद को पुलिस बताकर मुझसे माहौल ठीक ना होने की बात करते हुए चैन और अंगूठी उतारकर स्कूटी की डिग्गी में रखने को कहा। मैंने जैसे ही चैन और अंगूठी उतारी, बदमाशों ने उसे अपने हाथ में ले लिया और कागज की पुड़िया में लपेटकर स्कूटी की डिग्गी में रखने लगे। मैंने घर पहुंचकर डिग्गी से कागज की पुड़िया निकाली तो उसमें नकली चैन और अंगूठी रखी मिली। बदमाशों ने मेरी जो चैन और अंगूठी पार की है। उसकी कीमत एक लाख से अधिक है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग अब तक नहीं लगा है। इधर पीड़ित के मुताबिक बदमाश दो की संख्या में आए थे। जिनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था। फिलहाल पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
Source link