मध्यप्रदेश
Guna flying like ‘Udta Punjab’ VIDEO | युवा खुलेआम ले रहे नशा; न दिन देख रहे न रात; पढ़ें पूरा मामला

गुना18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंजेक्शन के जरिये नशा लेता युवक।
शहर में युवा खुलेआम नशे के इंजेक्शन अपने शरीर मे चुभा रहे हैं। मुख्य इलाकों में भी इंजेक्शन लेने से वे नहीं चूक रहे। ऐसे ही इंजेक्शन लेते हुए तीन युवक दैनिक भास्कर के कैमरे में कैद हुए। पुरानी गल्ला मंडी में खुलेआम बैठकर वह नशे के इंजेक्शन लेते नजर आए। इंजेक्शन लेते इन युवकों के वीडियो ऐसे हैं कि देखने वाले का मन सिहर उठे। कई मिनटों तक इंजेक्शन अपने हाथों में चुभाए हुए वह नजर आए।
मालवा के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले गुना शहर में युवा अपनी
Source link