मध्यप्रदेश
Bandrabhan Fair at Tawa-Narmada Sangam | कार्तिक पूर्णिमा पर आज डेढ़ लाख श्रद्धालु संगम पर करेंगे स्नान

नर्मदापुरम16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मप्र की जीवन दायिनी मां नर्मदा नदी और तवा नदी के संगम स्थल पर बांद्राभान मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज सोमवार को करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु तवा-नर्मदा संगम में आस्था की डूबकी लगाएंगे। चार दिवसीय मेले के दूसरे दिन रविवार को चौदस पर करीब 50 हजार श्रद्धालु पहुंचे। तवा नदी को पैदल पार कर श्रद्धालु संगम स्थल तक पहुंचे। पूजन-पाठ कर रेत पर ही दाल-बाटी, चूरमा बनाकर नर्मदा को भोग लगाया। मेले में वाहनों को व्यवस्थित करने व जाम से निजात पाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर 9 पार्किंग बनाई गई है। साथ ही एक बेरियर भी बनाया गया है।
नर्मदा नदी और तवा नदी के संगम बांद्राभान में कार्तिक
Source link