देश/विदेश

नागरिकता कानून का अंतिम मसौदा कब तक तैयार होने की संभावना? केंद्रीय मंत्री ने बताई तारीख

कोलकाता. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने रविवार को कहा कि नागरिकता कानून (सीएए) का अंतिम मसौदा अगले साल 30 मार्च तक तैयार होने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ने उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी मतुआ समुदाय से नागरिकता का अधिकार नहीं छीन सकता, जो बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण भाग आए थे.

उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में सीएए को लागू करने की प्रक्रिया में तेजी आई है… कुछ मुद्दों को सुलझाया जा रहा है. कोई भी मतुआ समुदाय के लोगों से नागरिकता का अधिकार नहीं छीन सकता. अगले साल मार्च तक सीएए का अंतिम मसौदा तैयार होने की उम्मीद है.’ स्थानीय भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने उनका समर्थन किया. सीएए में 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में प्रवेश करने वाले अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के प्रावधान हैं.

तृणमूल कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया, कहा- चुनाव के समय आती है याद
इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए, तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शांतनु सेन ने कहा, ‘भाजपा को केवल चुनाव के दौरान मतुआ और सीएए की याद आती है. भगवा पार्टी पश्चिम बंगाल में कभी भी सीएए लागू नहीं कर पाएगी.’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा के झूठे दावे मतुआ और अन्य लोगों के सामने स्पष्ट हो रहे हैं. अगले साल के चुनाव में भगवा पार्टी को सभी खारिज कर देंगे.’ सेन ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने देश के नागरिक के रूप में मतुआ समुदाय के लोगों के अधिकारों को सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा, ‘हम पूरे साल समुदाय के लिए काम करना जारी रखेंगे, इसके विपरीत भाजपा केवल झूठे वादे करेगी.’

Tags: BJP, CAA, CAA Law, Kolkata News, Minister Ajay Mishra Teni, TMC, West bengal


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!