मध्यप्रदेश
Maintenance started on Kwarni River Bridge | सोमवार सुबह 7 बजे से हैवी वाहनों पर रोक, 10 दिसंबर तक रहेगा प्रतिबंध

भिंड7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिंड के नजदीक क्वांरी पुल पर हैवी वाहनों की लगी रोक। मेंटेनेंस हुआ शुरू।
भिण्ड-इटावा हाईवे को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 719 क्वांरी नदी पुल की हालत खराब है। पुल पर कंपन बढ़ने से स्लैव अपनी जगह से खिसक रहे हैं। ऐसे में 27 नवंबर की सुबह सात बजे से हैवी वाहनों पर रोक लगाई गई है। पुल के संधारण का कार्य शुरू हो चुका है। ये मेंटेनेंस वर्क आगामी 10 दिसंबर तक चलेगा।
यह जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भिण्ड
Source link