रॉफेल की रफ्तार से चढ़ रहा है यह डिफेंस स्टॉक, 6 महीने में 4 गुना किया पैसा, अभी भी दांव लगाने का है मौका

हाइलाइट्स
एक महीने में Avantel Ltd ने अपने निवेशकों को 26 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इस साल अब तक यह स्टॉक 400 फीसदी चढ़ चुका है.
जून 2001 से कंपनी ने अब तक 20 बार डिविडेंड जारी किया किया है.
नई दिल्ली. केंद्र सरकार द्वारा ‘मेक इन इंडिया’ इनेशिएटिव पर जोर देने के कारण पिछले कुछ समय से कई डिफेंस स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखी गई है. रक्षा क्षेत्र की ही कंपनी अवंटेल लिमिटेड (Avantel Ltd) भी का शेयर भी उन शेयरों में शामिल हैं, जिन्होंने खूब रफ्तार पकड़ रखी है. पिछले कारोबारी सत्र यानी, शुक्रवार 24 नवंबर को यह डिफेंस स्टॉक 10 फीसदी की तेजी के साथ 128.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है. कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर की घोषणा की थी, जिसके तहत इसने 24 नवंबर को एक्स बोनस ट्रेड किया है.
पिछले एक महीने में Avantel Ltd ने अपने निवेशकों को 26 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 6 महीने में इसमें 291 फीसदी की शानदार तेजी आई है. इस साल अब तक यह स्टॉक 400 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक निवेशकों को 341 फीसदी का शानदार मुनाफा दे चुका है.
बांटे हैं बोनस शेयर
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसने बोनस इश्यू के माध्यम से शेयरधारकों को 2 रुपये के 16,21,79,720 इक्विटी शेयर जारी किए हैं. ये शेयर उन निवेशकों को जारी किए गए हैं, जिनके नाम रिकॉर्ड डेट 24 नवंबर 2023 तक रजिस्टर में थे. इसके तहत कंपनी प्रत्येक 1 मौजूदा शेयर के बदले 2 रुपये के फेस वैल्यू पर दो नए इक्विटी शेयर जारी करेगी. पिछले साल भी कंपनी ने 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर आवंटित किए थे.
ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, जून 2001 से कंपनी ने अब तक 20 बार डिविडेंड जारी किया किया है. पिछले 12 महीनों में स्टॉक ने प्रति शेयर 1 रुपये का डिविडेंड घोषित किया. अपने बोनस, स्प्लिट और डिविडेंड को एडजस्ट करते हुए स्टॉक की डिविडेंड यील्ड मौजूदा बाजार मूल्य पर 0.05% है.
छह महीने में पैसा हुआ चार गुना
आज से छह महीने पहले इस शेयर का भाव 32.89 रुपये था. अब यह बढ़कर 128.60 रुपये हो चुका है. अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले अवंटेल लिमिटेड के शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अभी तक निवेशित बना हुआ है तो आज उसके निवेश की वैल्यू 391,000 रुपये हो चुकी है. इस तरह 6 महीने में ही यह पैसा लगभग चार गुना बढ़ा चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock tips
FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 18:16 IST
Source link