मध्यप्रदेश
Boom in land and house purchase market | इस साल अब तक 222 करोड़ का राजस्व जमा हुआ, 32 हजार से अधिक रजिस्ट्री हुई

धार8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अपनी जमीन-अपना घर के सपनों को सार्थक करने में इस बार धार के लोगों ने अधिक रुचि दिखाई है। त्योहारी सीजन में लोगों ने सोने-चांदी के आभूषण खरीदने के साथ ही जमीनों की रजिस्ट्री भी पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा की हैं। इसी कारण जिला पंजीयक कार्यालय के सालाना राजस्व में बढ़ावा देखने को मिला है। बैंकों में कम ब्याज मिलने से अधिकांश लोग अब जमीन और प्लॉट खरीदने पर जोर दे रहे हैं। हर साल जमीनों के दाम बढ़ रहे हैं। जिससे आगे चलकर फायदा उठाया जा सकता है। दीपावली के बाद भी उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। एक दिन पूर्व तक कई पक्षकार रजिस्ट्री कराने आए।
222 करोड़ का राजस्व मिला
Source link