Preparations for waste disposal are incomplete, if you get less than 85% marks you will be out of the Super Clean League | कचरा निष्पादन की तैयारी अधूरी, 85% से कम अंक मिले तो सुपर स्वच्छ लीग से हो जाएंगे बाहर – Bhind News

भास्कर संवाददाता | भिंड केंद्र सरकार द्वारा देश भर में कराए जाने वाला स्वच्छ सर्वेक्षण जल्द शुरु होने वाला है, लेकिन नगर पालिका द्वारा अभी इसको लेकर जमीनी तैयारी नहीं की गई है। शहर में कचरा निष्पादन करने के लिए नपा की टीम ग्राउंड लेवल पर एक्शन नहीं ल
.
नगर के 39 वार्डों से प्रतिदिन 8 से 10 टन कचरा निकलता है। जिसे 39 मैजिक वाहनों से आईटीआई पर बनाए गए कचरा कलेक्शन सेंटर पर पहुंचाया जाता है। कलेक्शन सेंटर पर जमा इस कचरे को 3 डंपर से ट्रेचिंग ग्राउंड रछेड़ी तक पहुंचाया जाता है, लेकिन कचरा परिवहन नहीं हो रहा है। कलेक्शन सेंटर पर लगभग 250 टन से अधिक कचरा जमा हो गया है। 25 फुट ऊंचे इस पहाड़ को नहीं हटाने से कचरा उड़कर आसपास की बस्ती में पहुंच रहा है। बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण में कचरा मुक्त शहर के 1300 अंक और कचरा निष्पादन के 1000 अंक मिलेंगे। इसके अलावा ओडीएफ व वाटर प्लस के 1200 एवं सीएनडी वेस्ट के 300 अंक मिलेंगे। शहर में कचरा निष्पादन और सीएनडी वेस्ट पर काम नहीं होने से हम स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ जाएंगे। रेंकिंग भी लुढ़क सकती है। आईटीआई कलेक्शन सेंटर पर उठाव नहीं होने पर पहाड़ के रूप में जमा कचरा। सर्वे से पहले की तैयारी आईटीआई कलेक्शन सेंटर पर नपा द्वारा सर्वे से पहले सीसी रोड बनाने के साथ कचरा के लिए अलग अलग ब्लॉक बना कर रंगाई-पुताई की है। इसके अलावा 39 वार्डों में 10 नए मैजिक वाहनों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जाएगा। इन नए कचरा वाहन में कचरा नहीं डालने वाले घरों को चिन्हित किया जा रहा है। इन बिंदुओं पर होगा सर्वे सर्वेक्षण में अंक हासिल करने नपा को कचरा उठाव, निष्पादन, जल निकासी, नाले-नालियों की सफाई पर ध्यान देना होगा। स्वच्छता सर्वे टीम सर्विस लेवल प्रक्रिया, सर्टिफिकेशन, जनभागीदारी और सिटीजन फीडबैक के आधार पर अंक देगी।
टीम वार्ड स्वच्छता, सेग्रीगेशन तकनीक, जैविक खाद और अपशिष्ट ऊर्जा , कचरा प्रबंधन की जानकारी लेगी। अब होगा एक्शन शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए प्लानिंग के साथ काम करने के लिए एचओ राजवीर राय के साथ नोडल अधिकारी एई अमित त्यागी, कार्यभार स्वास्थ्य अधिकारी रविंद्र पाल सिंह और नरेंद्र गुप्ता प्रभारी स्वच्छता की टीम बनाई है। नगरीय प्रशासन स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए ऑनलाइन कार्यशाला में टीम प्रशिक्षण नहीं ले रही है। इस पर नपा सीएमओ यशवंत वर्मा ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया। आदेश में सीएमओ ने सर्वेक्षण के लिए जमीनी स्तर पर तैयारी नहीं करने वाले कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि 7 दिन में प्लानिंग के साथ काम नहीं होने पर कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। ^शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीम कभी भी आ सकती है। इसकी तैयारी के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा चुकी है। कलेक्शन सेंटर पर कचरा का ढेर मिला है। अगले 7 दिन में जमीनी स्तर पर काम नहीं मिलेगा तो जिम्मेदार कर्मचारियों के निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। यशवंत वर्मा, नपा सीएमओ
Source link