मां के देहांत के बाद यह मेरा पहला चुनाव…’ चुनाव नतीजों के बाद PM नरेंद्र मोदी बोले- तीसरी बार सरकार बनना तय

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी BJP नतीजों में सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है. पीएम नरेंद्र मोदी का पार्टी मुख्यालय में भव्य स्वागत हुआ.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार एनडीए की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार रात पार्टी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान पीएम का भव्य स्वागत हुआ. पीएम ने इस दौरान कहा कि लगातार तीसरी बार उनकी सरकार बनना तय है. पीएम ने बीजेपी और एनडीए को वोट डालने के लिए जनता जनार्दन को धन्यवाद करार दिया. पीएम के भाषण के दौरान लोगों ने मोदी…मोदी के नारे भी लगाए. पीएम ने कहा कि मेरी मां के निधन के बाद यह मेरा पहला चुनाव था, लेकिन देश की करोड़ों मां बहनों ने मुझे खूब आर्शीवाद दिया. मुझे मां की कमी खलने नहीं दी.
पीएम मोदी ने जय जगन्नाथ के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं सभी देशवासियों का कर्जदार हूं. आज बड़ा मंगल दिन हैं. इस पावन दिन पर एनडीए की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है. हम सभी जनता जनार्दन के बहुत आभारी है.
पीएम ने कहा, ‘देश में तीसरी बार एनडीएम की सरकार बननी तय है। देशवासियों ने बीजेपी पर NDA पर पूर्ण विश्वास जताया है. आज की ये विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है. ये सबका साथ सबका विकास के मंत्र की जीत है. ये 140 करोड़ भारत की जीत है. मैं आज चुनाव आयेगा का अभिनंदन करूंगा. चुनाव आयोग ने सबसे बड़ा चुनाव कुशलता से कराया. करीब 100 करोड़ मतदाता, 11 लाख पोलिंग स्टेशन, डेढ़ करोड़ मतदान कर्मी तक वोटिंग मशीन है, कर्मचारियों ने इतनी प्रचंड गर्मी में अपने दायित्व को बखूबी निभाया हमारे सुरक्षाकर्मियों ने प्ले कर्तव्य भाव का शानदार परिचय दिया. भारत के चुनाव प्रक्रिया इस पूरे सिस्टम और चुनाव प्रक्रिया की क्रेडिबिलिटी पर हर भारतीय को गर्व है इस एफिशिएंसी के साथ चुनाव का या मैं कहीं कोई कहीं कोई उदाहरण नहीं है.’
पीएम नरेंद्र मोदी देश में 60 साल बार ऐसे पीएम बनने जा रहे हैं जो तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीते हैं. इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लगातार तीन बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करते हुए देश के प्रधानमंत्री बने थे. पीएम की जीत के रंग में भंग डालने का काम नतीजों ने किया. बीजेपी इस बार 400 पार का नारा देकर चुनाव में उतरी थी. हालांकि पार्टी अपने दम पर 272 का जादूई नंबर भी नहीं छू पाई. अब तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी के खाते में 239 सीटें जाती हुई दिख रही हैं.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Loksabha Election 2024, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 20:41 IST
Source link