MI vs GT: पिछली चार पारियों में शुभमन गिल का तीसरा शतक, मुंबई इंडियंस के धुरंधरों को क्लब बॉलर्स की तरह धोया | IPL 2023 GT vs MI 2nd Qualifier Match: Shubman Gill incredible third century drives Gujarat Titans

IPL 2023 Shubman Gill: ये पिछली चार पारियों में गिल का तीसरा शतक था। उन्होंने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को क्लब लेवल के बॉलर्स की तरह जमकर धोया।
Cricket
oi-Antriksh Singh

Shubman
Gill
in
IPL
2023
Qualifier:
भारतीय
क्रिकेट
के
सबसे
बड़े
युवा
सितारे
शुभमन
गिल
(Shbuman
Gill)
ने
एक
बार
फिर
साबित
किया
कि
उनको
टीम
इंडिया
का
सबसे
सुनहरा
भविष्य
क्यों
माना
जाता
है।
गिल
ने
आईपीएल
के
मौजूदा
सीजन
में
अपना
तीसरा
शतक
जड़ते
हुए
गुजरात
टाइटंस
(Gujarat
Titans)
की
टीम
को
बहुत
ही
मजबूत
स्थिति
में
पहुंचा
दिया।
आईपीएल
2023
के
दूसरे
क्वालीफायर
मैच
में
शुभमन
गिल
60
गेंदों
पर
129
रन
बनाए।
इस
प्रदर्शन
के
दम
पर
गुजरात
टाइटंस
ने
मुंबई
इंडियंस
के
खिलाफ
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
20
ओवर
में
3
विकेट
पर
233
रन
बनाए।
यह
पिछली
4
पारियों
में
गिल
की
तीसरी
सेंचुरी
थी
जो
उनकी
काबिलियत
और
रेड
हॉट
फॉर्म
के
लंबे
एक्सटेंशन
को
बयां
करती
है।
गिल
ने
ग्रीन
की
गेंद
पर
यह
शतक
पूरा
किया
और
49
गेंदों
पर
ही
अपने
तिहरे
अंकों
पर
पहुंच
गए।
बल्लेबाजों
को
पिच
से
भी
भरपूर
मदद
मिल
रही
थी
और
गिल
ने
गेंदबाजों
को
किसी
क्लब
क्रिकेट
के
बॉलरों
की
तरह
धोया।
यह
अगर
गुजरात
की
टीम
फाइनल
में
पहुंचती
है
तो
गिल
के
पास
आईपीएल
के
एक
सीजन
में
सर्वाधिक
शतक
लगाने
के
विराट
कोहली
और
जोस
बटलर
के
रिकॉर्ड
की
बराबरी
करने
का
भी
मौका
होगा।
कोहली
ने
2016
में
आरसीबी
के
लिए
4
बार
एक
सीजन
में
शतक
लगाया
था
और
पिछले
सीजन
में
बटलर
ने
राजस्थान
रॉयल्स
के
लिए
ये
कारनामा
किया
था।
शुभमन
पहले
ही
सीजन
में
सर्वाधिक
रन
बनाने
के
मामले
में
नंबर
एक
पर
चल
रहे
हैं
और
वे
ऑरेंज
कैप
होल्डर
है।
रन
का
गैप
इतना
ज्यादा
है
कि
ये
कैप
इस
सीजन
में
निश्चित
तौर
पर
उन्हें
ही
मिलने
जा
रही
है।
‘ताकि
मुझे
नजर
ना
लगे’,
सूर्यकुमार
यादव
ने
खोले
अपनी
बॉडी
पर
टैटू
के
राज,
बताया
अगला
कौन
सा
होगा
मुंबई
इंडियंस
की
टीम
ने
मुकाबले
में
टॉस
जीतकर
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
लेकिन
रिद्धिमान
साहा
और
गिल
ने
पावरप्ले
में
ही
50
रन
जोड़कर
अपनी
टीम
को
बेहतर
शुरुआत
दी।
साहा
ने
16
गेंदों
पर
18
रन
बनाए
और
मुंबई
इंडियंस
के
लिए
इस
सीजन
में
सर्वाधिक
विकेट
लेने
वाले
पीयूष
चावला
ने
उन्हें
आउट
किया।
इसके
बाद
नंबर
3
पर
साई
सुदर्शन
ने
केवल
गिल
को
स्ट्राइक
देने
का
काम
किया
और
देखते
ही
देखते
दोनों
के
बीच
शतकीय
साझेदारी
भी
बन
गई।
गिल
का
कैच
छोड़ना
मुंबई
इंडियंस
को
मंहगा
साबित
हुआ
जो
उन्होंने
छठे
ओवर
में
छोड़ा
था।
गिल
तब
30
ही
रनों
पर
थे
और
बाद
में
उन्होंने
शतक
लगाकर
फायदा
उठाया।
गिल
के
अलावा
साई
सुदर्शन
ने
रिटायर
हर्ट
होने
से
पहले
31
गेंदों
पर
43
रन
बनाए।
हार्दिक
ने
भी
13
गेंदों
पर
28
रनों
की
नाबाद
पारी
खेली।
गेंदबाजी
की
बात
करें
तो
जेसन
बेहरनडॉर्फ
एक
बार
फिर
बेहतर
बॉलर
थे
जिन्होंने
चार
ओवर
में
28
ही
रन
दिए।
पिछले
मुकाबलों
के
हीरो
आकाश
मधवाल
ने
चार
ओवर
में
52
रन
देकर
एक
विकेट
लिया।
पीयूष
चावला
ने
तीन
ओवर
में
45
रन
देकर
1
विकेट
लिया।
क्रिस
जॉर्डन
ने
भी
चार
ओवर
में
56
रन
खर्च
कर
डाले।
English summary
IPL 2023 GT vs MI 2nd Qualifier Match: Shubman Gill incredible third century drives Gujarat Titans
Source link