Mp Election 2023:2018 के चुनाव में इन सीटों पर Bsp-ggp ने बिगाड़ा था गेम, जानें क्या थे हार के बड़े कारण – Mp Election 2023: Bsp-ggp Had Spoiled The Game On These Seats In 2018 Elections Know Major Reasons For Defeat

MP Election 2023
– फोटो : अमर उजाला,
विस्तार
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो 10 हजार से कम वोट के अंतर वाली ऐसी करीब 90 सीटें हैं, जहां बहुजन समाजवादी पार्टी और गोणवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवारों ने बीजेपी कांग्रेस का गणित बिगाड़ दिया था। बीएसपी और जीजीपी उम्मीदवार एक बड़ा वोट बैंक लेकर भले ही तीसरे नंबर रहे थे, लेकिन इसका सीधा असर बीजेपी कांग्रेस की जीत पर पड़ा था। इतना ही नहीं कुछ सीटों पर बीएसपी और जीजीपी उम्मीदवारों का पावर इतना था कि ये सेकंड पोजिशन पर रहे थे। इसके साथ ही कुछ सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों का असर भी देखने को मिला था। इक्का दुक्का सीटों पर एसपी और आप ने बड़ा वोट बैंक हासिल किया था।
यहां दिखा बीएसपी का असर
ग्वालियर चंबल से लेकर विंध्य तक बीएसपी का असर दिखाई दिया था। बुंदेलखंड की कुछ सीटों पर भी बीएसपी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ग्वालियर बेल्ट पर सबलगढ़, अटेर, लहरा, ग्वालियर ग्रामीण, पोहरी, पिछोर, कोलारस, चंदेरी, मुंगावली ऐसी सीटें जहां बीएसपी ने तीसरे और दूसरे नंबर पर रह कर हार के अंतर से वोट हासिल किया था। इसके साथ ही बुंदेलखंड के टीकमगढ़, चंदला, राजनगर, छतरपुर विंध्य के अमरपाटन, त्यौंथर, गुन्नौर, माहूगंज, देवतालाब, चुरहट सीट पर भी बीएसपी ने अपना दम दिखाया था। इनके साथ ही सिहोरा, सांवेर और भोपाल दक्षिण पर भी इनका प्रभाव दिखाई दिया था।
इन सीटों पर जीजीपी का असर
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की बात करें तो विंध्य और महाकौशल में इस पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन करके बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशियों को परेशानी में डाल दिया था। जीजीपी ने मैहर, देवरी, जैतपुर, कोतमा, बांधवगढ़, बरघाट, केवलारी, टिमरनी, खातेगांव, मांधाता, में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। जीजीपी यहां तीसरे नंबर रही थी।
एसपी और आप
विंध्य के गुढ़ और सिंगरोली में समाजवादी पार्टी और आप का अच्छा प्रभाव देखने को मिला था। गुढ़ में समाजवादी पार्टी सेकंड पोजिशन पर रही थी। वहीं सिंगरोली में आप की उम्मीदवार रानी अग्रवाल ने तीसरे पायदान पर रहते हुए भी बड़ा वोट हासिल किया था। रानी को कांग्रेस लगभग बराबर ही वोट मिला था।
निर्दलीय उम्मीदवार
निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो ग्वालियर दक्षिण में समीक्षा गुप्ता ने 30 हजार वोट हासिल किए थे। जो जीत के अंतर से बहुत ज्यादा थे। कांग्रेस और बीजेपी में हार जीत का फैसला मात्र 24 वोटों से हुआ था, ऐसे में गुप्ता ने 30 हजार वोट प्राप्त किए थे। ऐसे ही नागोद में निर्दलीय ने 25 हजार, पथरिया में 27 हजार, जबेरा में 21 हजार अंबाहा में 29 हजार वोट प्राप्त किए थे।
Source link