देश/विदेश

भारत के इस राज्य में पैरों से Tennis खेला जाता है! सिर्फ एक गेम नहीं बल्कि पूरा टूर्नामेंट होता है

Last Updated:

Howrah Foot Tennis: हावड़ा में फुट टेनिस की दोबारा वापसी हुई है. शिबपुर बेलटोला स्पोर्टिंग क्लब ने पुराने दिग्गज खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट आयोजित कर इस खेल को फिर से जीवंत किया.

फुट टेनिस टूर्नामेंट

हावड़ा में कभी बेहद लोकप्रिय रहा फुट टेनिस खेल एक बार फिर शहर में वापसी कर रहा है. यह खेल, जिसे कभी जिले के गांवों और कस्बों में बड़े उत्साह के साथ खेला जाता था, बीते कुछ दशकों में अपनी चमक खो चुका था. लेकिन शिबपुर बेलटोला स्पोर्टिंग क्लब की पहल ने इसे फिर से जीवंत कर दिया है.

बंगाल के दिग्गज फुटबॉलरों ने भी खेला फुट टेनिस
फुट टेनिस को लेकर लोगों में एक आम धारणा है कि यह फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए अतिरिक्त लाभकारी होता है. बंगाल के कई बड़े फुटबॉल खिलाड़ी, जिनमें शैलेन मन्ना, अरुण घोष, सुदीप चटर्जी और बदरू बनर्जी जैसे नाम शामिल हैं, भी इस खेल में हाथ आजमा चुके हैं. उनका मानना है कि फुट टेनिस खेलने से फुटबॉल कौशल में सुधार होता है.

दो दशक बाद फुट टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन
बीते दो दशकों से चलन से बाहर हो चुके इस खेल को फिर से लोकप्रिय बनाने के लिए शिबपुर बेलटोला स्पोर्टिंग क्लब ने दो महीने लंबे ‘फुट टेनिस टूर्नामेंट’ का आयोजन किया. इस टूर्नामेंट में 70, 75, 80 और 85 वर्ष की आयु के अनुभवी खिलाड़ी मैदान में उतरे. खेल के प्रति इन वरिष्ठ खिलाड़ियों की दीवानगी देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मैदान के किनारे जमा हुए.

पुराने जमाने के सितारे फिर चमके
फुट टेनिस के स्वर्ण युग की बात करें तो उस दौर में ‘शफी’ नामक एक खिलाड़ी का जादू सिर चढ़कर बोलता था. उनकी पैरों की गति और निशानेबाजी कमाल की थी. अब उम्र भले ही उन पर हावी हो चुकी हो, लेकिन खेल के प्रति उनकी रुचि आज भी बनी हुई है. टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए वह 80 से 100 किलोमीटर की यात्रा करके पहुंचे.

हावड़ा के ऐतिहासिक क्लबों ने दिया समर्थन
हावड़ा में फुट टेनिस की परंपरा 1960 के दशक से देखी जा सकती है. उस दौर में उत्तर खुरुत बरवारी, गोवर्स ट्रेनिंग कैंप, अमर संघ, अमर स्मृति संघ, हावड़ा तरुण दल जैसे कई क्लब इस खेल को बढ़ावा देते थे. समय के साथ इसकी लोकप्रियता घटी, लेकिन अब फिर से यह खेल सुर्खियों में है.

फुट टेनिस ने दिए भारतीय फुटबॉल को बेहतरीन खिलाड़ी
फुट टेनिस की वजह से हावड़ा और बंगाल से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकले, जिन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम में जगह बनाई. कई खिलाड़ियों के फुट टेनिस कौशल की तारीफ नामी फुटबॉलर्स ने भी की.

फुट टेनिस को फिर से जीवंत करने की पहल
शिबपुर बेलटोला स्पोर्टिंग क्लब के संपादक उज्ज्वल कुमार मुखर्जी का कहना है कि यह टूर्नामेंट केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि हावड़ा की खेल संस्कृति को फिर से स्थापित करने की दिशा में एक कदम है. इस आयोजन में पुराने जमाने के कई फुट टेनिस खिलाड़ी शामिल हुए और उनके सम्मान में विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.

homenation

इस राज्य में Tennis पैरों से खेला जाता है! एक गेम नहीं पूरा टूर्नामेंट होता है


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!