श्री कृष्णा विश्वविद्यालय ने दी फिटनेस की डोज, आधा घंटे रोज
आजादी के अमृत महोत्सव में वर्ष भर होंगे कार्यक्रम

छतरपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव, फिट इंडिया फ्रीडम इंडिया रन – 2 में फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज के अंतर्गत श्री कृष्णा विश्वविद्यालय द्वारा कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुये कैम्पस में दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. अनिल कुमार धगट ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं खुद भी दौड़े। इस अवसर पर उपकुलपति गिरीश त्रिपाठी, कुलसचिव विजय सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी.एस. राजपूत, उपकुलसचिव डॉ. अश्वनी कुमार दुबे, शोध निदेशक डॉ. दीपा सिंह एवं समस्त स्टॉफ शामिल रहा।डॉ. अनिल कुमार धगट कुलपति ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि हमें अपने राष्ट्र को स्वस्थ रखने के लिये जरूरी है कि प्रात: काल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सुबह की सैर करें। इससे हमारे समाज में अच्छा संदेश जायेगा और युवाओं को प्रेरणा भी मिलेगी। गिरीश त्रिपाठी उपकुलपति ने कहा कि स्वास्थ्य ही समृद्ध भारत का निर्माण कर सकता है। विजय सिंह कुलसचिव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि म.प्र. शासन एवं केंद्र सरकार के कार्यक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। डॉ. अश्वनी कुमार दुबे कार्यक्रम प्रभारी ने बताया कि स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर वर्ष भर विश्वविद्यालय में कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होते रहेंगे जो कोविड- 19 के नियमों को ध्यान में रखते हुये होंगे।