मुआवजा लेकर सुभाष नगर में घर खाली नहीं करने वालों के घर पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने की कार्रवाई | Bulldozers run at the houses of those who did not vacate their houses in Subhash Nagar after taking compensation, the administration took action

- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Bulldozers Run At The Houses Of Those Who Did Not Vacate Their Houses In Subhash Nagar After Taking Compensation, The Administration Took Action
रतलाम18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रतलाम में लंबे समय से बंद पड़े सुभाष नगर रेलवे ओवरब्रिज के कार्य को शुरू करवाने के लिए आज प्रशासन ने निर्माण में बाधक बन रहे कच्चे और पक्के मकानों को तोड़ा है । प्रशासन की टीम ने रविवार दोपहर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1 दर्जन से अधिक मकानों को जमींदोज कर दिया। जिसके बाद सुभाष नगर रेलवे ब्रिज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। कार्रवाई कर हटाए गए मकानों का पूर्व में ही अधिग्रहण कर मुआवजा वितरित कर दिया गया था।
दरअसल शहर के बहुप्रतीक्षित सुभाष नगर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण लंबे समय से अटका हुआ है। जिसकी मुख्य वजह स्थानीय लोगों द्वारा मुआवजा मिल जाने के बाद भी घरों को खाली नहीं किया जाना थी। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ही सुभाष नगर क्षेत्र में अधिग्रहण की कार्रवाई के बाद मुआवजे का वितरण कर दिया गया था। जिसके बाद आज प्रशासन की टीम ने मौके पर पंहुच कर ऐसे तमाम मकानों को खाली करवा कर बुलडोजर से जमींदोज कर दिया।
Source link