Big news Hamas releases 13 Israeli hostages hands over to Red Cross । बड़ी खबर: हमास ने 13 इजरायली बंधकों को रिहा किया, सबको रेड क्रॉस को सौंपा

हमास ने रिहा किए 13 इजरायली बंधक
गाजा में 48 दिन की भीषण लड़ाई के बाद युद्ध विराम हो गया है और अब इजरायल और हमास 4 दिन तक एक दूसरे पर हमले नहीं करेंगे। इसके साथ ही हमास ने 13 इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है। ये सभी बंधक थाईलैंड के रहने वाले हैं। इन्हें हमास ने रेड क्रॉस को सौंप दिया है। बता दें कि अभी भी हमास के पास 200 से ज्यादा बंधक हैं। हमास और इजरायल के बीच 4 दिन का युद्धविराम हुआ है, उसके बाद पहली बार में 13 बंधकों को रिहा किया गया है। युद्ध के 49 वें दिन बंधकों की रिहाई की गई है। इसके बदले में आज इजरायल भी फिलिस्तीन के 39 कैदी छोड़ेगा, इन्हें राफा बॉर्डर पर छोड़ा गया है।
बता दें कि युद्ध के बीच इजरायल की सरकार ने हमास से समझौता कर लिया है। इसके तहत इजरायल हमास के 150 तो हमास इजरायल के 50 बंधकों को रिहा करेगा। अभी तक इजरायल के कुल 236 बंधक हमास के कब्जे में हैं। हमास ने रोजाना 10 बंधक रिहा करने के बदले इजरायल से सीजफायर बढ़ाने की मांग की है।
क्या हुआ था समझौता?
इजरायल और हमास चार दिन के अस्थायी युद्ध विराम पर सहमत हुए थे। समझौते में ये तय किया गया था कि 150 फिलिस्तीन कैदियों की रिहाई के बदले हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा था कि गाजा में बंधक बनाई गईं 50 महिलाओं और बच्चों को चार दिन में रिहा किया जाएगा। इस दौरान युद्ध विराम रहेगा।
240 लोगों को हमास ने बनाया था बंधक
इजराइल पर हमास ने 7 अक्टूबर को बड़ा हमला किया था और अपने साथ हमास के कमांडो 240 बंधकों को ले गए थे। इसके बाद से ही इजराइल भड़का हुआ है। हवाई हमलों और जमीनी हमलों से लगातार इजराइल गाजा पर हमले कर रहा है। इसी बीच कतर और अमेरिका की मध्यस्थता से संघर्ष विराम हुआ है। इसके तहत हमास और इजराइल बंधकों और कैदियों को छोड़ेंगे। इस डील के लिए कतर और अमेरिका जैसे देश लगातार दबाव बना रहे थे क्योंकि उनके खुद के लोग भी हमास के बंधक बने हुए हैं।