खास खबर
सुनवानी थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा के नेतृत्व में थाना पुलिस ने किया चेकिंग अभियान

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा सघन चैकिंग हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए 12,8,21को पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना के आदेश के पालन मे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु )महोदय पवई के निर्देशन मे बाहन चेकिंग कि गई बाहन चेकिंग के दौरान 11बाहनो के चालान किए गए एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर 11व्यक्तियों के ऊपर बिना मास्क कि कार्यवाही कि गई जिसमे कार्यवाही के दौरान कुल 4250रुपए समन शुल्क बसूल कि गई बाहन चेकिंग मे थाना प्रभारी धनश्याम मिश्रा,कार्यबाहक सउनि लक्ष्मण अहिरवार,आरक्षक अजेश,आरक्षक ब्रजेंद्र सिंह,सैनिक सुम्मेर सिंह,एवं चालान आरक्षक 51प्रशांत पाठक,कि सराहनीय भूमिका रही