शराब पीने का था आदि, कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस | Had to drink alcohol etc, police trying to find out the reason

दतिया12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दतिया के गांव बागपुरा निवासी एक युवक ने शनिवार को अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली। मृतक मजदूरी का काम करता था और शराब पीने का आदी था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची भाण्डेर थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। युवक ने फांसी दोपहर करीब तीन बजे फंखे के कुंदे से लगाई है।
बागपुरा गांव निवासी 35 वर्षीय ग्याप्रसाद पिता छोटे लाल जाटव ने अपने घर में बने कमरे की छत के कुंदे से गमछे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त परिजन घर पर ही थे। युवक की अभी शादी भी नहीं हुई थी।
मृतक के भाई बलवान सिंह ने बताया कि भाई शराब पीने का आदी था आए दिन शराब के नशे में घूमता रहता था। दोपहर भाई अपने कमरे में गया और कूलर चला कर आराम से सो गया। जब कमरे में जाकर देखा तो भाई फंखे के कुंडे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। तत्काल सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सौंप दिया। साथ ही कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
Source link