VIDEO: CM योगी थे सवार, अचानक हेलीकॉप्टर की बदली दिशा, करनी पड़ी लैंडिंग

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
उत्तर प्रदेश के कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करानी पड़ी। दरअसल, हेलीकॉप्टर ने जैसे ही उड़ान भरी, तो तेज हवाओं के कारण हेलीकॉप्टर की दिशा बदल गई। यह घटना रविवार को हुई, जब सीएम योगी कानपुर के मेट्रो प्रोजेक्ट और पावर प्लांट का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे।
जब सीएम योगी का हेलिकॉप्टर हवा में था, तब अचानक हवा की दिशा और गति में बदलाव हुआ, जिससे हेलीकॉप्टर का दिशा बदलने लगा। पायलट ने सिचुएशन को भांपते हुए तुरंत हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई। लैंडिंग के बाद पायलट ने सुरक्षित तरीके से हेलीकॉप्टर को फिर से टेकऑफ कर लिया।
कानपुर आएंगे पीएम मोदी
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे थे। सीएम योगी ने जनसभा के साथ मेट्रो, घाटमपुर व पनकी पावर प्लांट समेत 19,728 करोड़ रुपये की 225 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया।
दौरे से पहले तैयारियों का जायजा
मुख्यमंत्री का विमान सुबह 12:30 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरा, जहां बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सीएम योगी ने क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस दौरान बताया कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी कानपुर आ रहे हैं। इसके लिए जोरदार तैयारियां होनी चाहिए।
इसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से घाटमपुर स्थित नवेली पावर प्लांट का निरीक्षण करने के लिए निकले। घाटमपुर से चलकर हवाई मार्ग से अर्मापुर में बने हैलीपैड पर आए। यहां से पनकी पावर हाउस पहुंचे और प्लांट का निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम योगी ने नयागंज मेट्रो स्टेशन का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें-
सीएम आवास में बम होने की मिली धमकी, मचा हड़कंप; पुलिस की जांच में सामने आई ये बात
‘One Nation One Election’ पर चर्चा के लिए दिल्ली बीजेपी दफ्तर में बैठक हुई शुरू, ये नेता मौजूद