एक्टर प्रकाश राज को ED का समन, 100 करोड़ का पोंजी स्कीम घोटाले मामला, 10 दिनों में पेश होने को कहा

चेन्नई. देश के जाने माने एक्टर प्रकाश राज को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए समन जारी कर दिया है. उन्हें चेन्नई में अगले 10 दिनों के भीतर ED के समक्ष पेश होने को कहा है. यह मामला प्रणव ज्वैलर्स मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा हुआ है. इस पोंजी स्कीम घोटाले मामले में ईडी ने तमिलनाडु के त्रिची के मशहूर प्रणव ज्वेलर्स के यहां छापा मारा था जबकि प्रणव ज्वेलर्स का एंड्रोसेमेंट प्रकाश राज करते हैं. यहां छापेमारी के बाद जांच एजेंसी ने उन्हें नोटिस जारी किया है.
सूत्रों के मुताबिक, ईडी को छापामार कार्रवाई के दौरान कई दस्तावेज मिले थे जिनसे कुछ संदिग्ध लेनदेन की जानकारी मिली थी. ईडी ने यहां से सोने के गहने और अन्य दस्तावेज जब्त किया था.
गोल्ड स्कीम से 100 करोड़ रुपए ठिकाने लगाए
सूत्रों ने बताया था कि इस मामले में गोल्ड स्कीम के जरिए जनता से 100 करोड़ रुपए जमा किए गए थे और फिर इस राशि को कई शेल कंपनियों के जरिए ठिकाने लगाया गया. जांच के दौरान पता चला कि प्रणव ज्वेलर्स और उससे जुड़े लोगों ने गड़बड़ी करते हुए धन हासिल किया और उसे शेल कंपनियों को डायवर्ट किया.
.
Tags: ED, Money Laundering Case, Prakash raj
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 21:12 IST
Source link