
मंदसौर में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पूरे मध्यप्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में पन्ना जिले में भी कलेक्टर संजय मिश्र के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जा रहा है । आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान में ग्राम चौमुखा में आरोपी धीरेंद्र सिंह तनय केशव सिंह, उम्र 48 वर्ष के रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी लिए जाने पर 15 लीटर हाथभट्टी महुये की कच्ची शराब कीमत 2250 रुपये और शराब बनाने के उद्देश्य से रखा 40 किग्रा महुआ लहान कीमत 4000 रुपये जप्त किया गया । इसी तरह पवई थाना अंतर्गत ग्राम पड़रिया में केन नदी किनारे बने ढाबे में ढाबा संचालक आरोपी देशपाल दहायत तनय रामचरण दहायत उम्र 51 वर्ष के कब्जे से 30 पाव देशी शराब मसाला कीमत 3450 रुपये जब्त किया गया । दोनो आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया । आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है । इस कार्यवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, आबकारी आरक्षक देवधऱ शर्मा,सोनू कोरकू, रवि प्रकाश, नगर सैनिक बाला प्रसाद, करण सिंह, फोटुलाल महिला सैनिक कौशल्या बाई, फुलरानी के साथ तिलक बर्मन शामिल रहे ।