The musk of the soul is hidden within us and we are searching outside – Acharya Viharsh Sagar Maharaj | आत्मा रूपी कस्तूरी हमारे अंदर छुपी है और हम बाहर तलाश रहे है – आचार्य विहर्ष सागर महाराज

- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- The Musk Of The Soul Is Hidden Within Us And We Are Searching Outside Acharya Viharsh Sagar Maharaj
सतीश जैन.इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के बड़ा गणपति के समीप मोदीजी की नसिया में चातुर्मास कर रहे आचार्य विहर्ष सागर महाराज ने गुरुवार को अपने प्रवचन में कहा कि – इष्टोपदेश हमें आईना दिखाता है, कब तक झूठी जिंदगी जिओगे ? अनंत भव निकल गए, जन्म – मृत्यु अनवरत चलती रही। हिरण के शरीर में कस्तूरी होती है, जिसकी महक बहुत तेज होती है, हिरण को उसकी सुगंध आती है तो वह उसको इधर-उधर तलाश करता फिरता है। हमारे अंदर भी कस्तूरी रूपी आत्मा है, यह आत्मा परिपूर्ण है, इसको किसी बाहरी चीज की आवश्यकता नहीं। इसमें अनंत शक्ति, अनंत बल और अनंत ज्ञान है, फिर क्यों तुम इधर-उधर भाग रहे हो ? यही अज्ञानता है आत्मा रूपी कस्तूरी हमारे अंदर छुपी है और हम उसको बाहर तलाश रहे हैं।

आचार्य विहर्ष सागर महाराज ने दिए प्रवचन।
आचार्य श्री ने कहा कि – भगवान का कभी जन्म नहीं होता। जन्म
Source link