मध्यप्रदेश
Food and Revenue Department action | कालाबाजारी की आशंका में 400 क्विंटल चावल जब्त; बालाघाट जाने की थी तैयारी

आगर मालवा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कालाबाजारी की आशंका को लेकर आगर मालवा में करीब 400 क्विंटल चावल जब्त किया है। यह कार्रवाई आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में की गई है। अनुविभागीय अधिकारी मिलिंद ढोके के निर्देशन में खाद्य विभाग के अधिकारी और तहसीलदार प्रीति भिंसे द्वारा अवैध रूप से चावल का परिवहन करने की सूचना पर नलखेड़ा में बुधवार रात भैंसोदा रोड रूद्राक्ष कॉलोनी के समीप, दर्शन जैन पिता ऋषभ जैन के गोदाम पर चावल लोड किया हुआ ट्रक जब्त किया गया है।
वाहन में करीब 648 बोरियों में लगभग 350 क्विंटल एवं गोदाम
Source link