मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे पीएम मोदी, गर्भ गृह में की पूजा-अर्चना, CM योगी भी मौजूद

मथुरा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को भगवान श्री कृष्ण की भक्त व कवयित्री मीराबाई की 525वीं जयंती के अवसर पर ‘मीराबाई जन्मोत्सव’ में भाग लेने मथुरा पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंंदिर पहुंचकर गर्भ गृह में पूजा और दर्शन किया. वे भागवत भवन के लिए ऊपरी तल पर गए. पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी, पुजारी सहित कुल 17 लोगों ने भागवत भवन में पूजा की.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Shri Krishna Janmabhoomi temple, in Mathura, Uttar Pradesh pic.twitter.com/Oc0k1i5Cma
— ANI (@ANI) November 23, 2023
बता दें कि यहां पीएम मोदी, मीराबाई के सम्मान में एक विशेष डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे. इस अवसर पर आयोजित होने वाले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे. यह कार्यक्रम मीराबाई की याद में साल भर चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत का भी प्रतीक होगा. मीराबाई को भगवान कृष्ण के प्रति उनकी भक्ति के लिए जाना जाता है और उन्होंने कई भजनों व छंदों की रचना की, जो आज भी लोकप्रिय हैं.
PM Modi in Mathura News Live Updates : मथुरा में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी और चौराहों पर बैरिकेटिंग की गई है.
PM Modi in Mathura News Live Updates : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में देश ने एक नए भारत का दर्शन किया, जिसका अंतराष्ट्रीय मंच पर मान बढ़ा है. नए भारत को विरासत पर गर्व है.
PM Modi in Mathura News Live Updates : इस अवसर पर भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में मैनें भी मथुरा के सांसद के रूप में मथुरा का बहुत स्वागत किया है. हमारे ब्रज धाम से बढ़कर कोई धाम नहीं जहां कृष्ण ने जन्म लेकर कई लीलाएं कीं.
#WATCH मथुरा, उत्तर प्रदेश: संत मीराबाई की 525वीं जयंती पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, “मैं जब से यहां सांसद बनकर आई हूं तब से मैंने देखा है कि बहुत से साधू-संतों के स्थल बने है लेकिन मीराबाई के बारे में कहीं कुछ नहीं है। मैंने PM मोदी से अपना दुख प्रकट किया तो उन्होंने तुरंत… pic.twitter.com/bkrMXtS7VV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2023
PM Modi in Mathura News Live Updates : प्रधानमंत्री मोदी जन्मभूमि मंदिर से निकलकर ब्रज रज कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं. यहां वे लोगों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी इस अवसर पर मीरा बाई पर डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी करेंगे.
.
Tags: CM Yogi, Lord krishna, Mathura news, PM Modi, Prime Minister Narendra Modi
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 17:37 IST