SRH vs LSG: ‘कोहली-कोहली’ के नारों से मैच रुका तो क्लासेन भड़के, सोशल मीडिया पर अंपायरों की लगी क्लास | IPL 2023 SRH vs LSG Kohli-Kohli slgans stop the game klaasen shows disappointment

SRH vs LSG: लखनऊ के डगआउट के पीछे से दर्शकों ने जोरदार नारेबाजी कर दी। इसके बड़ा खेल को रोकना पड़ा था।
Cricket
oi-Naveen Sharma

SRH
vs
LSG:
सनराइजर्स
हैदराबाद
और
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
बीच
मुकाबले
के
दौरान
पहली
पारी
में
दर्शकों
ने
खुरापात
की
थी।
इसके
बाद
खेल
भी
रोकना
पड़ा
था।
इस
परेशानी
को
लेकर
हैदराबाद
के
खिलाड़ी
हेनरिक
क्लासेन
की
तरफ
से
बयान
आया
है।
उन्होंने
दर्शकों
की
हरकतों
को
लेकर
निराशा
जताई।
पहली
पारी
के
दौरान
दर्शकों
ने
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
डगआउट
के
पीछे
कुछ
गड़बड़
की
थी।
इसके
बाद
खेल
रोकना
पड़ा
था।
लखनऊ
के
खिलाड़ियों
की
तरफ
फैन्स
की
तरफ
से
कुछ
हुआ
था।
इसके
बाद
क्लासेन
नाखुश
दिखे
थे।
व
डी
कॉक
के
साथ
बात
करने
लगे।
मैदानी
अम्पायर
भी
सीमा
रेखा
के
करीब
चले
गए।
कुछ
दर्शक
कोहली-कोहली
के
नारे
लगाकर
लखनऊ
टीम
को
छेड़ने
लगे
थे।
यह
सब
हैदराबाद
की
पारी
के
उन्नीसवें
ओवर
की
चौथी
गेंद
के
बाद
हुआ
था,
इस
पर
क्लासेन
ने
चौका
जड़ा
था।
इसके
बाद
गेम
रोकना
पड़ा
और
मोमेंटम
भी
खराब
हुआ।
क्लासेन
अगली
गेंद
को
मारने
में
नाकाम
रहे
और
बाद
में
अंतिम
गेंद
पर
आउट
होकर
चले
गए।
उन्होंने
29
गेंदों
में
47
रन
बनाये।
SRH
vs
LSG:
क्रुणाल
पांड्या
की
फिरकी
का
चला
जादू,
दो
गेंदों
में
लगातार
विकेट,
देखें
यह
वीडियो
इस
घटना
पर
बोलते
हुए
क्लासेन
ने
कहा
कि
ईमानदारी
से
कहूँ
तो
दर्शकों
की
हरकत
से
निराशा
हुई
है।
आप
ऐसा
कभी
नहीं
चाहते
हैं।
इससे
मोमेंटम
भी
टूट
गया।
क्लासेन
ने
कहा
कि
अम्पायरिंग
भी
अच्छी
नहीं
थी।
हालांकि
वह
खुद
एक
आसान
कैच
के
जरिये
आउट
हुए
लेकिन
कमर
की
उंचाई
वाली
गेंदों
के
लिए
अम्पायरों
पर
सवाल
खड़ा
किया।
गौरतलब
है
कि
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
ने
सनराइजर्स
हैदराबाद
को
उनके
घर
में
जाकर
हरा
दिया।
लखनऊ
ने
इस
मैच
को
7
विकेट
से
अपने
नाम
किया।
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
हैदराबाद
ने
6
विकेट
पर
182
रनों
का
स्कोर
हासिल
किया
लेकिन
यह
नाकाफी
साबित
हो
गया।
Kohli
Kohli
Chants
in
front
of
#lsg
dugout
#SRHvLSG#Gambhir
cried
to
4th
umpire
🤣🤣
pic.twitter.com/9te84dhh20—
Royal
Challengers
Banglore
(@rcbfc44)
May
13,
2023
Clearly
it
was
a
No
Ball
but
the
umpire
didn’t
think
so
🙄The
Umpiring
Level
in
this
season
of
IPL
is
very
low
😕…#SRHvsLSG
pic.twitter.com/5ez2TVJkSM—
VKpedia
(@_VKpedia)
May
13,
2023
After
a
controversial
reversal
of
no
ball
decision
by
the
third
umpire,
the
SRH
fans
in
the
stadium
are
showing
their
frustrations
at
the
LSG
dugout.The
crowd
was
also
chanting,
“Kohli,
Kohli”
towards
Gambhir
in
the
dugout
😂
pic.twitter.com/Xkiuhp0lxK—
S.
(@Sobuujj)
May
13,
2023
Umpire:
“Batsman
is
jumping
so
it’s
a
fair
delivery”Wasn’t
it
supposed
to
be
crouching
for
a
fair
delivery?
#SRHvLSG
#SRHvsLSG
pic.twitter.com/V8AdTrYMDA—
Aakash
(@AakashAllen)
May
13,
2023
That’s
a
joke
form
3rd
umpire,
it’s
clearly
No
ball
Horrible
3rd
umpiring
and
this
ball
tracking
technology.#SRHvLSG
#KarnatakaElectionResults2023
pic.twitter.com/tZ5qSPgvoJ—
SportsDab
(@sportsdab)
May
13,
2023
लखनऊ
ने
यह
लक्ष्य
चार
गेंद
शेष
रहते
3
विकेट
पर
185
रन
बनाकर
अपने
नाम
कर
लिया।
लखनऊ
की
टीम
के
लिए
प्रेरक
मांकड़
ने
धमाकेदार
बल्लेबाजी
की।
उन्होंने
नाबाद
64
रन
जड़े।
निकोलस
पूरन
ने
भी
तूफानी
बल्लेबाजी
करते
हुए
13
गेंदों
में
नाबाद
44
रनों
की
पारी
खेली।
English summary
IPL 2023 SRH vs LSG Kohli-Kohli slgans stops the game klaasen shows disappointment