स्पोर्ट्स/फिल्मी

PAK vs NZ: करो या मरो वाले मैच में न्यूजीलैंड का बाबर की टीम से मुकाबला, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11 | PAK vs NZ 5th T20I Playing 11 Prediction, Pitch and Weather Report

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए करो या मरो वाली स्थिति है, इस मैच में हारने पर उनको सीरीज भी गंवानी पड़ेगी। उनको हर हाल में मैच जीतना होगा।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
PAK vs NZ


PAK
vs
NZ
5th
T20
Playing
11
Prediction:

पाकिस्तान
और
न्यूजीलैंड
के
बीच
टी20
सीरीज
अंतिम
पड़ाव
पर

गई
है।
दोनों
देशों
के
बीच
पांच
टी20
मैचों
की
सीरीज
का
अंतिम
मुकाबला
सोमवार
को
रावलपिंडी
में
खेला
जाएगा।
पाक
टीम
इस
सीरीज
में
आगे
चल
रही
है।
उनके
पास
सीरीज
जीतने
का
सुनहरा
मौका
है।

पाकिस्तान
ने
शुरुआती
दो
मैचों
में
जीत
दर्ज
की
थी।
इसके
बाद
तीसरे
मुकाबले
में
न्यूजीलैंड
ने
जीत
दर्ज
की
और
चौथा
मैच
बारिश
की
भेंट
चढ़
गया
था।
अब
यह
मैच
कीवी
टीम
के
लिए
काफी
अहम
है।
इस
मैच
में
जीत
दर्ज
करने
पर
ही
न्युजीलैंड
की
टीम
सीरीज
बचा
पाएगी।
कीवी
टीम
के
पास
सीरीज
ड्रॉ
कराने
का
मौका
है।
उनके
लिए
करो
या
मरो
वाली
स्थिति
है।

सचिन को जन्मदिन पर मिला बड़ा तोहफा, ऑस्ट्रेलिया ने दिया चौंकाने वाला सम्मानसचिन
को
जन्मदिन
पर
मिला
बड़ा
तोहफा,
ऑस्ट्रेलिया
ने
दिया
चौंकाने
वाला
सम्मान


चैपमैन
बेहतरीन
फॉर्म
में
हैं।

कीवी
बल्लेबाज
मार्क
चैपमैन
ने
सीरीज
में
अब
तक
धाकड़
बैटिंग
की
है।
वह
टॉप
स्कोरर
हैं।
उन्होंने
4
मैचों
में
कुल
186
रन
बनाये
हैं।
उनके
अलावा
टॉम
लैथम
ने
भी
4
मैचों
में
116
रन
बनाये
हैं।
पाक
कप्तान
बाबर
आज़म
का
नाम
भी
इस
लिस्ट
में
शामिल
है।
बाबर
आज़म
ने
4
मैचों
की
3
पारियों
में
111
रन
अपने
नाम
किये
हैं।


पिच
से
बल्लेबाजों
को
मदद

रावलपिंडी
में
हमेशा
से
पिच
बैटिंग
के
लिए
मददगार
रही
है।
इस
बार
भी
कुछ
ऐसा
ही
देखने
को
मिलेगा।
टॉस
जीतकर
पहले
खेलने
वाली
टीम
को
200
का
स्कोर
बोर्ड
पर
लगाने
का
प्रयास
करना
चाहिए।
गेंदबाज
गति
में
मिश्रण
करते
हुए
रनों
की
रफ्तार
धीमी
करने
में
सफलता
प्राप्त
कर
सकते
हैं।


कैसा
रहेगा
आज
मौसम

पिछले
मैच
में
बारिश
की
मार
देखने
को
मिली
थी।
मुकाबला
अनिर्णीत
रहा
था।
रिपोर्ट्स
के
अनुसार
इस
बार
बारिश
के
आसार
नहीं
रहेंगे।
दोनों
टीमों
के
बीच
एक
पूर्ण
मुकाबला
देखने
को
मिलेगा।
शाम
के
समय
मुकाबले
होने
की
वजह
से
गर्मी
का
प्रभाव
भी
देखने
को
नहीं
मिलेगा।
मैच
रात
9
बजकर
30
मिनट
पर
शुरू
होगा।


दोनों
टीमों
की
संभावित
प्लेइंग
इलेवन


पाकिस्तान
:
मोहम्मद
रिजवान
(विकेटकीपर),
बाबर
आजम
(कप्तान),
फखर
जमान,
सईम
अयूब,
शादाब
खान,
इफ्तिखार
अहमद,
इमाद
वसीम,
फहीम
अशरफ,
शाहीन
अफरीदी,
हारिस
रऊफ,
जमान
खान।


न्यूजीलैंड
:
टॉम
लैथम
(कप्तान),
चैड
बोवेस,
विल
यंग,
​​डेरिल
मिचेल,
मार्क
चैपमैन,
रचिन
रवींद्र,
एडम
मिल्ने,
मैट
हेनरी,
ईश
सोढ़ी,
कोल
मैककोन्ची,
हेनरी
शिपली।

Recommended
Video

PAK
vs
NZ:
Babar
Azam
ने
तोड़
डाले
T20I
के
कई
बड़े
रिकॉर्ड,
धोनी-रोहित
सब
फेल
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

PAK vs NZ 5th T20I Playing 11 Prediction, Pitch and Weather Report


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!