लीज पर जमीन लेकर किसान ने शुरू की टमाटर की खेती, अब लाखों में इनकम, आप भी कर सकते ट्राई

रुपांशु चौधरी/हजारीबाग. भारत एक कृषि प्रधान देश है. भारत की दो तिहाई आबादी अप्रत्याशित या अप्रत्याशित रूप से कृषि से जुड़ी हुई है. लेकिन परंपरागत कृषि जैसे धान गेंहू में कब मुनाफा होने के कारण अब किसान परंपरागत कृषि को छोड़ सब्जी उत्पादन की ओर अपना रुख कर रहे हैं. हजारीबाग के सदर प्रखंड के सखियां पंचायत के जुल्जुल गांव के रहने वाले बेरसन होरो ने 5 एकड़ की भूमि पर टमाटर की खेती की है.
किसान बेरसन होरो बताते हैं कि वह पिछले 25 सालों से खेती किसानी के काम में लगे हुए हैं पूर्व के समय में वह केवल धान, गेहूं, मक्का यादि की फसल लगाते थे. लेकिन उन फसलों में कम मुनाफा और अधिक पानी की खपत के कारण पिछले 10 सालों से सामान्य कृषि छोड़ सब्जी की खेती कर रहे है.बेरसन होरो आगे बताते है कि इस टमाटर की खेती करने से सबसे पहले पॉली हाउस में बीज तैयार करवाया गया था. पॉलीहाउस में प्रत्येक दाना से बीज बनाने के लिए 70 पैसे प्रति पीस चार्ज किया जाता हैं. अभी पूरे टमाटर के खेत में 60000 पौधे लगे है. टमाटर की पूरी फसल लगभग 90 से 120 दिनों की है.
लाखों में होती है इनकम
उन्होने बताया कि यह पूरा प्लॉट सालाना 7500 प्रति एकड़ के हिसाब से पांच जमीन मालिक से लिया गया है. जिसमें पहले टमाटर और फिर खीरा और तरबूज की किया जाता है. टमाटर की फसल को लगभग 5 से 6 दिनो से तुड़ाई की जाती है. एक बार की फसल तुडाई में 120 कैरट टमाटर निकलता है. पूरे खेत में 10 से 12 बार तुड़ाई होती है.
उन्होने आगे बताया कि कृषि में मुनाफा सीजन के अनुसार होता है. अगर आपकी फसल की उपज सही समय पर आ गई तो कृषि काफी मुनाफे का सौदा है. इस पूरे टमाटर के खेत में 4 से 5 लाख की लागत आई थी. लेकिन अभी तक 5 तुड़ाई में 7 लाख से अधिक का टमाटर बेच चुके है. अभी 5 तुड़ाई और इस फसल से आयेगी. अगर बाजार से सही भाव मिला तो 5 लाख का टमाटर अभी और इस खेत से निकल आएगा. बृहद पैमाने पर उगाई हुई सब्जी में बेचने में समस्या नही आती है. व्यापारी व्होलसेल रेट में ही सब्जी खेत से ले जाते है.
.
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 09:43 IST
Source link