Multibagger Stock: सालभर में पैसा डबल, आज 52-वीक हाई पर शेयर, एक खबर ने स्टॉक को बनाया रॉकेट

हाइलाइट्स
3 साल में इस शेयर ने निवेशकों को 340% का रिटर्न दिया है.
कंपनी को महाराष्ट्र से एक बड़ा ऑर्डर मिला है.
शेयर पिछले एक महीने में 18.32 फीसदी चढ़ चुका है.
नई दिल्ली. पिछले एक साल से तेजी पर सवार Va Tech Wabag के शेयर का जोश आज भी हाई है. शुरुआती कारोबार में ही यह शेयर करीब चार फीसदी की तेजी के साथ 52-वीक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. समाचार लिखे जाने तक 3.55 फीसदी की तेजी के साथ 497 रुपये पर कारोबार कर रहा था. Va Tech Wabag वॉटर टेक्नोलॉजी का काम करने वाली मल्टीनेशनल कंपनी है. यह जो टोटल वॉटर सॉल्युशन के लिए कई तरह की टेक्नोलॉजी और सर्विसेज मुहैया कराती है. नगर निकायों के साथ यह इंडस्ट्रियल सेक्टर को भी अपनी सेवाएं देती है.
Va Tech Wabag कंपनी का शेयर अपने निवेशकों का एक साल में ही पैसा डबल कर चुका है. 3 साल में इस शेयर ने निवेशकों को 340% का रिटर्न दिया है. हाल ही में कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. मार्च तिमाही में इस कंपनी को 111 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. जबकि, इसके पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी को 46.07 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. कारोबारी साल 2023 के दौरान कंपनी को कुल 6,844 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले थे.
क्यो उड़ रहा है शेयर?
cnbcTV18 हिंदी की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के शेयर में आई तेजी के पीछे कंपनी को महाराष्ट्र से मिला एक बड़ा ऑर्डर है. कंपनी को महाराष्ट्र में एक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (VVTP) को डिजाइन, बिल्ड और ऑपरेशन के लिए 420 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इस प्लांट की क्षमता 27 करोड़ लीटर प्रति दिन की होगी. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के लिए सिटी और इंडस्ट्रिलयल कॉरपोरेशन (CIDCO) ने ये ऑर्डर कंपनी को दिया है.
कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया है कि उसे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को डिजाइन, इंजीनियरिंग, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन और इंस्टॉलेशन से लेकर शुरू करने तक का काम करना है. इसमें प्रोजेक्ट को शुरू करने के 42 महीनों के अंदर ही साफ पानी के लिए पम्पिंग स्टेशन का भी काम करना होगा. इसके बाद कंपनी 15 साल तक के लिए प्लांट के देख-रेख की भी जिम्मेदारी संभालेगी.
तेजी पर है सवार
Va Tech Wabag का शेयर पिछले एक महीने में 18.32 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले छह महीने में इस शेयर में करीब 50 फीसदी की तेजी आई है. एक साल में यह शेयर 102 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. आज यानी बुधवार 7 जून को इस शेयर ने एनएसई पर तेजी के साथ कारोबार शुरू किया था. इंट्राडे में यह शेयर 4 फीसदी उछलकर अपने 52-वीक हाई 503.20 रुपये पर पहुंच गया.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : June 07, 2023, 14:13 IST
Source link